जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्यवाही: जिलाधिकारी राकेश कुमार​ सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित की दर्पण पोर्टल सहित अन्य सरकारी पोर्टलों पर आने वाली शिकायतों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। 

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा शिकायतों पर दी गयी आख्यों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया गया है उन्हें प्रतिकुल प्रविष्टि दी जाये। उन्होने मौके पर आई शिकायतों की आख्या को पढ़ा और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के सुपूर्द करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिये।

जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि सभी विभाग के अधिकारी कार्यदिवस पर प्रतिदिन दर्पण पोर्टल को चैक कर उनमें आई शिकातयों का निस्तारण करें और एडीएम से सीडीओ स्तर तक के अधिकारी 10 से 12 तक अपने कार्यालय पर जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। माननीय मुख्यमंत्री जी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का निस्तारण करना है उसी के अनुरूप सभी अधिकारीगण कार्य करते हुए जनसमस्याओं का निस्तारण करे। यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ लिखित कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर एडीएम रणविजय सिंह, उपनिदेश कृषि रामजतन मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments