जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न




विभागीय लापरवाही से होने वाले सड़क दुर्घटना का अंजाम भुगतेंगे सम्बंधित अधिकारी: जिलाधिकारी

सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जन-जागरूकता अभियान चलायें सभी विभाग: जिलाधिकारी

सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढ़ामुक्त बनाये सम्बंधित विभाग: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में एन०एच०ए०आई० की ओर से किसी भी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। 

सदस्य-सह सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की नवीन संरचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को सदस्य सचिव बनाया गया है और समिति की वर्ष में 12 बैठकें आहूत की जायेगी। इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह अनिवार्यतः जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक आहूत की जाये। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की निगरानी से स्पष्ट होता है कि सड़क दुर्घटनाओं, घायलों तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि पायी गयी। सड़क दुर्घटनाओं में हुयी वृद्धि पर समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा चिन्ता व्यक्त की गयी तथा परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं सड़क निर्माण कार्यदायी संस्थाओं निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही बैठक में वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में हुयी सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जनपद में चिन्हित किये गये कुल 16 ब्लैक स्पॉटों पर विस्तृत समीक्षा की गयी और सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग / एन०एच०ए०आई० / नगर निगम / गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक से पूर्ण समस्त ब्लैक स्पॉटों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण कर अनुपालन आख्या उपलब्ध करायी जाय। समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के मुख्य मुख्य मार्ग करहेड़ा पुल, जीटी रोड, महामाया स्टेडियम, लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर, एन0एच0-09 से डायमण्ड फ्लाईओवर हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन - नागद्वार, मोहननगर से हिण्डन एयरफोर्स, भौपुरा से लोनी तक तुलसी निकेतन, सी०आई०एस०एफ० से कनावनी, इन्द्रापुरम के 15 रोड पर जगह-जगह गोल चक्कर है। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि 01 सितम्बर से 10 सितम्बर तक अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाय, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। 

इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के बैठक में उपस्थित ना होने पर जिलाधिकारी महोदय ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उक्त दोनों को नोटिस भेजा जाये और स्पष्टीकरण दें कि वे बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हुए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त विद्यालयों में जहाँ विद्यार्थी एकत्रित होते हैं, उन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वीडियों क्लिप चलावा जाय तथा छात्रों के मध्य निबन्ध - लेखन / स्लोगन / चित्रकला / वाद-विवाद /   प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक तीन माह में कराया जाय, जिससे छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो । परिवहन विभाग / यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ओवरस्पीडिंग, राँग साइड ड्राइविंग इत्यादि के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे उल्लघनकर्ताओं के ड्राइविंग लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही शतत रूप से की जाय।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश दिये कि जिले में नगर निगम, पीडब्लूडी, एनएचआई, जीडीए के अन्तर्गत जो भी सड़के आती है उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त करवाया जाये। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सभी विभाग के अधिकारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं जो कि गलत है। यदि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा नहीं करवाया गया और कोई दुर्घटना हो जाती है तो जिस विभाग से सम्बंधित सड़क दुर्घटना हुई होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 उक्त बैठक में श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), गाजियाबाद, श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-2 श्री डी०के० शर्मा, सहायक अभियन्ता, लो०निर्माण विभाग, श्री एस०एफ०ए० जैदी, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम, श्री एन0के0 वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री गौरव मल्होत्रा अधिशासी अभियन्ता एन०सी०आर०टी०सी०. श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सूचना अधिकारी, गाजियाबाद के साथ-साथ प्रतिनिधि एवं बस- ट्रक-टेम्पों एसोसिऐशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे है।

Post a Comment

0 Comments