सर्वहारा वर्ग विकास समिति सामाजिक संस्था ने मनाया स्वतंत्रता दिवस




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सर्वहारा वर्ग विकास समिति सामाजिक संस्था रजिस्टर्ड 7795 द्वारा वार्ड 75,64, लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में मास्टर कॉलोनी गरिमा गार्डन में जगह जगह समिति द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया जिसमें नंबर 75 में क्षेत्रीय निगम पार्षद हिमांशु शर्मा जी ने वार्ड नंबर 64 फिरसाद चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें आए हुए अतिथियों का फूल माला पटका पहनाकर ,जोरदार स्वागत किया सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी गई छोटे बच्चों को तिरंगा झंडी देकर सम्मानित किया गया वह सभी लोगों को लड्डू का प्रसाद वितरण किया इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए, संबोधित करते हुए कहा आज हम 77 व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं क्योंकि यह जो आजादी में प्राप्त हुई इसमें हमारे शहीदों का बहुत ही बड़ा बलिदान रहा उनको हम नमन करते हैं उनके परिवारों का अभिनंदन करते हैं धन्य है वह माता जिन्होंने ऐसे वीरो सपूतों को जन्म दिया जो देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी की फंदे पर झूल गए हमें समय-समय पर आजादी के दीवानों को नमन करते रहना, चाहिए  हिमांशु शर्मा जी ने कहा 15 अगस्त देश का पर्व त्यौहार है हमको मिलकर अपने देश की उन्नति एकता अखंडता के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए आपकी प्यारेलाल कॉलोनी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसके लिए मैं सभी समिति की कार्यकर्ताओं का कॉलोनी वासियों को धन्यवाद करता देश के शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई,

 फिरसाद चौधरी ने बताया की आजादी एक जाति और धर्म से नहीं मिली है इसके लिए सभी धर्म और जाति के लोगों ने अपना सहयोग बलिदान दिया जब जाकर आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं नहीं भूलना  चाहिए हमें अपने देश के सैनिकों को जो बॉर्डर पर खड़े होकर दिन-रात हमारी और हमारे देश की सेवा करते हैं हमें देश के सैनिकों पर देश के शहीदों पर गर्व है हम उन्हें सलूट करते हैं जय हिंद इस मौके पर भारी संख्या में समिति कॉलोनी के लोग भारी संख्या में मौजूद है सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी शुभकामनाएं दी और स्वागत किया मौजूद रहे हिमांशु शर्मा पार्षद वार्ड नंबर 77 फिरसाद चौधरी वार्ड नंबर 64

सुरेंद्र सिंह चंदेल प्रधान जी डॉक्टर साहब काले भाई नबी हसन प्रधान जी, शेरखान जी उमर खान, मुस्तकीम, विशाल,अफसर भाई, यामीन भाई शमसीदा, इमरान खान,रविंद्र भाटी जी मनोज चंदेल जी युवा नेता पार्षद प्रतिनिधि संदीप जी, अजय राज जिलाध्यक्ष, माता राजकली देवी ,हजारीलाल जी ,मास्टर कुलदीप सिंह पत्रकार ,सोनू चंदेल, सुखपाल बेनीवाल प्रधान जी,प्रधान मोहन लाल शुद्ध, देशराज वर्मा जी तुला राम जी, राम अवतार जी गिरीश भाई, शिवकुमार जी, विकास, चिंटू  बेनीवाल, करण बेनीवाल,सुनील चंदेल अशोक वाल्मीकि,  राजू देवी , नजमा ,नाजो मधु देवी मंगलू राहुल चंदेल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल