जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तहत आधार लिंक कराने के सम्बंध में समीक्षा बैैठक सम्पन्न
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
सम्बंधित विभाग आपसी समन्वयन बनाकर समयबद्ध सीमा में कार्य पूर्ण करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
उज्ज्वला उपभोक्ता बैंक खातों को कराये आधार से लिंक ताकि भविष्य में ना हो सब्सिटी सम्बंधित परेशानी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
बॉक्स: जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने उज्ज्वला लाभार्थियों से विशेष आग्रह किया कि जिन लोगों के उज्जवला वाले बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है वे बैंक में अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर साथ ही यदि पैन कार्ड हो तो वे भी लेकर जाये। ताकि भविष्य में उन्हे सब्सिटी से सम्बंधित परेशानी ना हो।
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बीसीटीसी लाभार्थियों के बैंक खातों को उनके आधार से लिंक कराने के सम्बंध में समीक्षा बैैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनैक्शन मिले है तथा उनके जिन बैंक खातों में सब्सिटी आ रही है वे सभी लोग अपने बैंकों में जाकर आधार कार्ड को खातों से लिंक करा लें यह अन्यंत ही आवश्यक है ताकि भविष्य में उनके खातों में सब्सिटी आने में कोई परेशानी ना हो।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर एवं आॅयल कम्पनियों आईओसी, बीपीसी, एचपीसी सहित गैस एजेन्सियों एवं जनसुविधा केन्द्रों को आदेश दिये है कि वे आपसी में समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपभोक्ताओं को बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक कराने के लिए प्रेरित करते हुए कार्य को पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा को निर्देशित किया कि वे आधार से खाता लिंक की कार्यवाही पूर्ण होने तक समीक्षा बैठक का आयोजन करती रहें ताकि प्रश्नगत कार्य का निरंतर पर्यवेक्षण तथा कार्य को अभियान के तौर पर समयबद्ध सीमा में पूर्ण कराया जा सके। उन्होने लीड बैंक मैनेजर हिमांशू शेखर तिवारी को निदेर्शित किया कि वे जनपद में स्थापित समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के माध्यम से बीसीटीसी उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करायें। लाभार्थियों की संख्या अधिक होने पर बैंकों में विशेष अतिरिक्त काउन्टर खुलवाये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आॅयल कम्पनियां एलपीजी वितरकों को बीसीटीसी उपभोक्ताओं के नाम सहित मोबाइल नम्बरों की सूची उपलब्ध करायें और सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस कार्य को जल्द पूर्ण किया जाये। साथ ही जनसेवा केन्द्रों के संचालकों को आदेशित किया कि जिन लोगों के आधार कार्ड में बैंक खातों से सम्बंधित नाम या अन्य की समस्यायें है उनका भी तुरंत निदान करें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश दिये कि बीसीटीसी खाताधारकों को जागरूक करने से लेकर उनके बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक कराने तक के लिए नियमानुसार प्रचार प्रसार किया जाये। गैस एजेन्सियों द्वारा फ्लैक्सी बोर्ड, दूरभाष सम्पर्क, ब्लॉक स्तरीय प्रचार, गैस हॉकरों के द्वारा प्रचार सहित अन्य के माध्यम से प्रचार—प्रसार कर उपभोक्ताओं को जागरूक करें और शतप्रतिशत बीसीटीसी खातों को आधार से लिंंक करायें।
बैठक में आईओएस आॅयल कम्पनी के एक प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे जिन्हें जिलाधिकारी ने नोटिस भेजने के आदेश दिये और बैठक में उपस्थित ना होने का स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने उज्ज्वला लाभार्थियों से विशेष आग्रह किया कि जिन लोगों के उज्जवला वाले बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है वे बैंक में अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर साथ ही यदि पैन कार्ड हो तो वे भी लेकर जाये। ताकि भविष्य में उन्हे सब्सिटी से सम्बंधित परेशानी ना हो।
इस अवसर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा, लीड बैंक मैनेजर हिमांशू शेखर तिवारी, आईओएस, बीपीएस, एचपीएस आॅयल कम्नियों के प्रतिनिधि, सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित एलपीजी वितरक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment