अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज




समीक्षा न्यूज संवाददाता

प्राणायाम से हमारे शरीर के रोम रोम में पहुंचती है आक्सीजन-मनमोहन वोहरा

शवासन में अंगों पर ध्यान केन्द्रीत करने से दूर होते हैं विकार-डीएन शर्मा

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में संत कबीर पार्क, कविनगर योग कक्षा द्वारा 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्थान के करीब 200 साधक साधिकाओं ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया।

संस्थान के महामंत्री दयानन्द शर्मा ने बताया कि आज भारत की आजादी के 76 वर्ष पूरे हो गए हैं आज हम अपने स्वतंत्रता सेनानीयों एवं योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने संत कबीर पार्क में एकत्र हुए सभी राष्ट्रप्रेमियों को 77वें  स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शास्त्री जी ने ॐ की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र के साथ किया। 

संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी ने साधकों को सुक्ष्म व्यायाम एवं कदम ताल के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा करते हुए अभ्यास कराये। 

महामंत्री दयानन्द शर्मा जी ने शव आसन के लाभों की चर्चा करते हुए अभ्यास कराया।उन्होंने बताया कि शवासन में जब हम अपने ध्यान को अपने शरीर के किसी अंग पर केन्द्रित करते हैं तो रक्त एवं प्राणशक्ति भी उसी अंग पर केन्द्रित हो जाती है तथा उसके विकार दूर होने लगते हैं। सभी प्रकार के तनाव दूर होकर गहन शीतलता की स्थिति प्राप्त होती है।

संस्थान के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अरोड़ा जी ने भारत माता कि जय एवं वन्दे मातरम् के नारे लगवाए तथा संस्थान के नारे आंधी हो तूफान हो चेहरे पर मुस्कान हो की याद दिलाकर सदैव प्रसन्न रहने का संदेश दिया। 

संस्थान के उपाध्यक्ष  हरिओम सिंह ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि अरोड़ा जी हमारे संस्थान की रीढ़ है।वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बलदेव राज शर्मा जी का यौगिक ताली वादन से स्वागत किया गया।

संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मनमोहन वोहरा जी ने साधकों को प्राणायाम के लाभों की चर्चा करते हुए अभ्यास कराया।उन्होंने बताया कि भस्त्रिका एवं कपाल भांति प्राणायाम से हमारे शरीर के रोम रोम में आक्सीजन पहुंचती है अग्नि तत्व बढ़ता है वायु सम्बंधित रोग दूर होने लगते हैं।

संस्थान की प्रभारी श्रीमती रेखा गुलाटी ने सभी यौगिक क्रियाओं का सुंदर प्रदर्शन कर सभी का मार्गदर्शन किया।

संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह जी ने सदैव प्रसन्न रहने का संदेश दिया उन्होंने रावण हंसी के साथ हास्य आसन कराया।

सर्वश्री शिवराज सिंह त्यागी, लक्ष्मण कुमार गुप्ता,महेश कुमार सेठ,बलदेव राज शर्मा एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया एवं सभी राष्ट्रप्रेमियों ने साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया।

श्री ललित अरोड़ा जी एवं रेखा गुलाटी ने एक सुन्दर राष्ट्रप्रेम का गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अन्त में कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक शास्त्री जी ने सभी उपस्थित राष्ट्रप्रेमियों का धन्यवाद किया तथा शांति पाठ कराकर कार्यक्रम का समापन किया।

सभी उपस्थित राष्ट्रप्रेमियों को प्रसाद वितरित किया गया एवं कम्पनी बाग कक्षा के साधक सुशील कुमार गुप्ता एवं शिव कुमार गुप्ता द्वारा तैयार की गई ठंडाई का भी आनंद लिया।

कार्यक्रम में सर्वश्री के० के० कोहली, सुभाष गर्ग, राजीव जिंदल, हरिओम सिंह, प्रवीण आर्य,संत राम, एम०पी० सिंह, समर पाल, एस० के० सक्सैना, शेर सिंह,महेन्द्र गिरधर, रोशन लाल, श्रीमती रेखा गुलाटी, प्रमिला सिंह, गीता गर्ग, सरोज सिरोही, वीना वोहरा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल