जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन कमेटी एवं "पर ड्राप मॉर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

जिलाधिकारी ने कृषकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निस्तारण

सम्बंधित अधिकारी पम्पलेट आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्यान विभाग, गाजियाबाद में संचालित योजनाओं की जिला औद्यानिक मिशन कमेटी एवं "पर ड्राप मॉर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति वर्ष 2023-24 के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिला औद्यानिक मिशन 2022-23 अन्तर्गत शाकभाजी, पुष्प, प्याज, मशीनीकरण एवं पॉली हाउस व पैक हाउस के कार्यक्रम सम्पादित कराये गये है। योजनान्तर्गत कृषक को विभिन्न कार्यक्रमों पर 25 प्रतिशत 40 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया गया है। ड्रिप सिंचाई योजना 2022-23 अन्तर्गत 665 हैक्टयर क्षेत्रफल में ड्रिप / स्प्रिकंलर सिस्टम द्वारा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत लघु० सीमान्त कृषको को 90 प्रतिशत डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान सहायता प्रदान की गयी है । डीबीटी जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा वर्ष 2023-24 में कार्यक्रमों हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अनुमोदन प्रदान किया गया। वर्ष 2023-24 हेतु जिला औद्यानिक मिशन योजना अन्तर्गत स्ट्राबेरी 05 हैक्टेयर, संकर शाकभाजी 150 हैक्टेयर, पुष्प क्षेत्र विस्तार, गेंदा की खेती के अन्तर्गत 20 हैक्टेयर का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ हैं "पर ड्रॉप मोर कॉप, माइक्रो इरीगेशन योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1424 हैक्टेयर के ड्रिप / स्प्रिंकलर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कृषकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला विकास समिति से आवश्यक धनराशि प्राप्त कर पम्पलेट आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये। 

जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बताया गया वर्ष 2023-24 में " पर ड्रॉप मोर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना, गुजरात ग्रीन रिवूलेशन कम्पनी द्वारा क्रियान्वित की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्री विक्रयादित्य सिंह मलिक, राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, डीडी जिला कृषि अधिकारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह सूचना अधिकारी, उद्यान विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरादनगर, जिला गन्ना अधिकारी, अग्रमी बैंक प्रबन्धक, क्षेत्रिय प्रबन्धक नाबार्ड आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थिति थे।

Post a Comment

0 Comments