समाजसेवक रामदुलार यादव ने कमजोर वर्ग के बच्चों में खाद्य सामाग्री सहित स्टेशनरी बांटी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक राम दुलार यादव के नेतृत्व में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली गाजियाबाद के प्रांगण में लाखों भारत माँ के वीर शहीदों, बलिदानियों, स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए नमन किया गया, जिन्होने अपना सर्वस्व अर्पण कर ब्रिटिश शासन से हमे मुक्ति दिलायी, भारत को स्वतंत्र कराया, उनका देश ऋणी है। इस अवसर पर कमजोर वर्ग के बच्चों में खाद्य सामाग्री के साथ कॉपी, पेंसिल, कटर, रबर भी वितरित किया गया, तथा इस अवसर पर नफरत, असहिष्णुता के वातावरण का पुरजोर विरोध करते हुए सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया गया, बच्चों में अपार खुशी देखते ही बनती थी, प्रमुख लोग शामिल रहे, चक्रधारी दूबे, नेहा, बिन्दु राय, प्रतिभा, रिचा, शानू, जमनी, रोशनी, रुखसाना, अंकुश, भूमिका, तान्या आदि। इस कार्यक्रम में 20 बच्चे लाभान्वित हुए।

Post a Comment

0 Comments