श्री विवेक श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व/ उप जिला​ निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

आम जन को वोटर कार्ड बनवाने हेतु आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए जागरूक किया जाये: एसडीएम विनय कुमार

गाजियाबाद। महात्मा ​गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में श्री विवेक श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व/ उप जिला​ निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के सा​थ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

श्री विवेक श्रीवास्तव उप जिला​ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गाजियाबाद में अवस्थित 05 पूर्ण विधान सभाक्षेत्र एवं 01 आंशिक विधानसभा क्षेत्र में कुल 812 मतदान केन्द्र एवं 3187 मतदेय स्थल है। मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थल के सम्भाजन हेतु आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनव्यर्वस्था एवं नये भवनों का चिन्हाकन सम्बंधी कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रिजस्ट्रीकरण अधिकारियों/सैक्टर आफिसर्स के द्वारा की गयी।

उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों में लोनी विधानसभा में 01 मतदेय स्थल बढ़ाया गया है। साहिबाबाद विधानसभा में 01 मतदान केन्द्र एवं 02 मतदेय स्थलों बढ़ाये गये। गाजियाबाद विधानसभा में 01 मतदान केन्द्र कम कर दिया गया है। मोदीनगर विधानसभा में 06 मतदान केन्द्र को कम कर दिया गया है। मुरादनगर और धौलाना विधानसभा में मतदान केन्द्र और मतदेय स्थल पूर्वा​वर्त ही हैं। इस प्रकार कुल मतदान केन्द्र 812 से 806 और कुल मतदेय स्थल 3187 से 3190 हो गये हैं। श्री विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मोदीनगर विधानसभा में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों के स्थान पर कम्पोजिट विद्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

बैठक के समापन पर एसडीएम विनय कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्यों से कहा कि आम जन को वोटर कार्ड बनवाने हेतु आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए जागरूक किया जाये।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments