जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चलाया अभियान






धनसिंह—समीक्षा न्यूज

होटल एवं रेस्टोरेन्ट सहित भोजनालयों का किया गया औचक निरीक्षण

​कमियां पाए जाने पर 17 प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना जारी, जांच के लिए 08 प्रतिष्ठानों के लिये नमूने

गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय राकेश कुमार सिंह जी के निर्देशानुसार जनपद गाजियाबाद में आम जनमानस को स्वच्छ (शुद्ध) एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थ / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एन.एन.झा के नेतृत्व में छः टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत येलो चिली रेस्टोरेन्ट, नजीर फूड्स, मोती महल रेस्टोरेन्ट, पहलवान ढाबा, लासा सिंह ढाबा, ठण्डीराम, पिंड बलूची, सबवे रेस्टोरेन्ट, चाइनावाल रेस्टोरेन्ट, अमृतसरी नॉन रेस्टोरेन्ट, सी.एस.के. हॉस्पिलीटी, पी.आर.ए. फूड्स एण्ड बेवरेज रेस्टोरेन्ट, एस. एन. एस. रेस्टोरेन्ट, मिठास स्वीट्स एण्ड रेस्टोरन्ट, हीरा स्वीट्स, हल्दीराम स्वीट्स एण्ड रेस्टोरन्ट, बिकानेर स्वीट्स एण्ड रेस्टोरन्ट आदि 47 खाद्य प्रतिष्ठान (होटल एवं रेस्टोरेन्ट) का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठानों पर कमियों पाये जाने पर 17 प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सुधार सूचना जारी किया जा रहा है तथा उक्त प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट व खराब गुणवत्ता के सन्देह होने पर 08 खाद्य पदार्थों के नमूनें नियमानुसार संग्रहित कर वास्ते जाँच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक, प्रयोगशाला उ0प्र0 को प्रेषित किया गया। जहाँ से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियान के अन्तर्गत रेस्टोरेन्ट में कार्यरत कर्मियो को साफ-सफाई रखने शुद्ध सामान प्रयोग करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी। उक्त अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, श्री राकेश कुमार यादव, श्रीमती निधि रानी, श्री विनीता सिंह, श्री प्रेमचन्द्र श्री अमित कुमार सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती भावना अग्रहरिया श्री जयपाल सिंह आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments