पूर्व पार्षद अभिनव जैन तथा पार्षद प्रीति जैन ने किया ध्वजारोहण






समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। 15 अगस्त 2023 को पूर्व पार्षद अभिनव जैन तथा पार्षद प्रीति जैन ने वैभव खंड वैभव पार्क इंदिरापुरम, महाराजा अग्रसेन चौक, अग्रवाल समाज के साथ तथा कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में झंडारोहण किया।

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कृष्णा अपरा सफायर (केएएस), इंदिरापुरम ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह और उत्सव के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्रीमती प्रीति जैन एवं पूर्व पार्षद श्री अभिनव जैन ने की। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए सोसायटी के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। केएएस एओए के अध्यक्ष श्री विजय कुमार पुरी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और क्षेत्र में विकास गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं में उनके समर्थन की सराहना की। कृष्णा अपरा सफायर ने 13 अगस्त 2023 को प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती श्रद्धा पांडे द्वारा बच्चों के लिए कहानी कहने का सत्र और एक ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका निर्णायक श्रीमती प्रीति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. अराधिता बराल ने की और सुश्री अनन्या कौशिक ने उत्कृष्ट कौशल और दक्षता के साथ सहायता की। कार्यक्रम का आयोजन एओए और सांस्कृतिक समिति के अन्य सदस्यों श्री आर के छाबड़ा, श्री वी के पुरी, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री प्रभात कौशिक, श्रीमती नीलम छाबड़ा, डॉ अराधिता बराल, श्रीमती गुंजन कौशिक, श्रीमती अरुणा अग्रवाल पूरा कार्यक्रम बहुत जीवंत था और सभी ने इसका आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments