स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, जिला खेल कार्यालय द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कर मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस




गाजियाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के आदेश पर जिला खेल कार्यालय द्वारा महामाया स्पोर्टस स्टेडियम, गाजियाबाद में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 से 29 अगस्त, 2023 तक महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही विभिन्न खेलों की जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र के जन्मदिवस दिनांक 29 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। 14 वर्षीय बालक जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में टीमों ने का प्रतिभोग किया इसके चलते आज प्रतियोगिता का सेमीफाईनल व फाईनल मैच खेले गये।

मुख्य अतिथि के रूप में एआरटीओ श्री रावेन्द्र सिंह और जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर उपक्रीडाधिकारी सुश्री पूनम विश्नोई द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व बैच लगाकर सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता का संचालन उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए -हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द्र जी का संक्षिप्त परिचय देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। खेल विभाग के अन्तर्गत इस कार्यालय द्वारा नौ दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय हॉकी 14 वर्षीय बालक प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता प्रतियोगियों को एवं लेमन रेस ओपेन बालक / बालिकाओं तथा एथलेटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग में प्रथम / द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। दिनांक 29 अगस्त, 2023 को खेल दिवस पर खिलाड़ियों को “फिट इण्डिया प्रतिज्ञा" का कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टेडियम में उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ी व समस्त कोच एवं स्टेडियम स्टाफ शपथ के समय उपस्थित रहें। जेकेजी एवं शम्भूदयाल के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जेकेजी टीम ने विजय हासिल की। मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी टीम को पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

0 Comments