नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय का उद्घाटन अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने किया उद्घाटन



 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव के सौजन्य से किसानों के मसीहा प्रसिद्ध, स्वतन्त्रता सेनानी, ईमानदारी और नैतिकता की प्रतिमूर्ति शहीद विजय सिंह पथिक नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय का उद्घाटन अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव नगर निगम गाजियाबाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य ने किया, आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विद्या मंदिर की प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव ने किया, ओम पाल भाटी पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल रहे, छात्राओं ने सांस्कृतिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया, पुस्तकालय को 8 मेज, 2 अलमारी, बच्चों के लिए 50 स्टूल, 521 विभिन्न विषयों की पुस्तक लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा समर्पित की गयी, मुख्य अतिथि को शाल ओढा, बुके और संविधान भेंट कर सम्मानित किया गया, विजया स्वपन फाउंडेशन की ममता शर्मा, इन्दु बोहरा द्वारा छात्राओं को खाद्य सामाग्री वितरित की गयी, सीमा श्रीवास्तव शहीद विजय सिंह पथिक द्वारा लिखित गीत प्रस्तुत किया|

यश, वैभव, सुख की चाह नहीं,  परवाह नहीं जीवन न रहे|

यदि इच्छा है तो यह है, जग में स्वेच्छाचार, दमन न रहे|| 

सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने विद्यालय का निरीक्षण किया, तत्पश्चात पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिन पुस्तकों का अध्ययन हमने बचपन में किया था, वह मुझे आज इस पुस्तकालय में देखने को मिल रही है| इस पुस्तकालय, वाचनालय से न केवल अध्यापिकाओं, छात्राओं को लाभ मिलेगा बल्कि क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे, उन्होने कहा कि जो भी विद्यालय में कमी है वह पूरी की जाएगी| जहाँ पुस्तकालय होता है वहाँ का वातावरण स्वत: अच्छा रहता है, विद्यालय की प्राचार्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मांग विद्यालय को इंटर तक की मान्यता के लिए अगले सत्र में दिलवाने का अपर नगरायुक्त ने आश्वासन दिया, उन्होने इस पुस्तकालय, वाचनालय के लिए क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक और उदाहरण बताया|

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य ने शहीद विजय सिंह पथिक के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे मे विस्तार से बताया तथा कहा कि भारत को गुलामी, सामंतवादी व्यवस्था, शोषण से मुक्त कराने मे इनकी तीन पीढ़ियों ने बलिदान किया, आज विजय सिंह पथिक जी के नाम पर यह पुस्तकालय और वाचनालय क्षेत्र के लोगों के लिए बरदान है, शहीदों को स्मरण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, यह पुस्तकालय, वाचनालय इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर है, उन्होने संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव का धन्यवाद  किया|

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि जिस देश की शिक्षा और चिकित्सा जितनी ही अच्छी होगी, वह देश उतना ही विकसित राष्ट्र होगा, पूर्ण शिक्षित समाज में नफरत और अन्याय नहीं सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना होती है, आज हमारे देश में शिक्षा और चिकित्सा पर उतना ध्यान और धन नहीं दिया जा रहा है, जितना धन देने से बेहतर परिणाम मिल सकता है, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में 137 देशों में भारत 125 वें पायदान पर है, यह स्थिति चिंताजनक है, हम आज भी अपने पड़ोसी देशों से पीछे है| नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारी बधाई के पात्र है जिन्होने यहाँ शहीद विजय सिंह पथिक के नाम छात्राओं के लिए विद्यालय का संचालन किया, इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया| हम भी इस पुस्तकालय में जिस भी विषय की या सामाजिक, राजनैतिक, अध्यात्मिक विचारों की पुस्तक की आवश्यकता होगी, उपलब्ध अवश्य करायेंगे| सभी का अभिनंदन किया, नेल्सन मंडेला और बाबा साहब ड़ा0 अंबेडकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिससे हम सारी दुनिया बदल सकते है| शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा”|

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, अरुण कुमार यादव, राम दुलार यादव, सीमा श्रीवास्तव, ममता शर्मा, इन्दु वोहरा, बाबू सिंह आर्य, ओम पाल भाटी, राम यादव, संगीता शर्मा, नीना भटनागर, राम गोपाल सिंह, जगदीश प्रधान, श्री निवास गौतम, धर्मेंद्र गौतम, परमानंद यादव, अरुण गुप्ता आदि।


Post a Comment

0 Comments