तीज पर्व हर्षोल्लास से सम्पन्न



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

तीज हरियाली उत्साह का संदेश देता है-वीना वोहरा

हम सभी वेदोक्त होकर जीवन को हरियाली से समृद्ध करें- प्रवीण आर्य

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका कक्षा के तत्वावधान में तीज पर्व हर्षोल्लास से सन्त निवास नेहरू नगर में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम योगी प्रवीण आर्य ने ओ३म् की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से योगसत्र को प्रारंभ किया, उन्होंने वीरेचन क्रिया,आर्ट ऑफ लिविंग भस्रीका एवं सूक्ष्म व्यायाम कराए।उन्होंने तीजोत्सव पर बोलते हुए कहा कि स्वयं प्रकृति भी इन दिनों हमें त्यागमयी हो संगच्छध्वं की शिक्षा दे रही है।ईश्वर,जीव और प्रकृति तीनों को सम्यक जानकर ही ज्ञानमय व्यवहार हो तो जीवन हरियाली से भर सकता है।हर सुख का आधार ज्ञान ही है जो ईश्वर ने हमें वेद वाणी के रूप में दिया है हम सभी वेदोक्त होकर जीवन को हरियाली से समृद्ध करें।

योग शिक्षिका विदुषी सुमन बंसल ने 'झूला तो पड़ गए,अंबवा की डार पे जी, एवं 'सावन का महीना पवन करे सौर' गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया,उन्होंने तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा  कि ये मिलने मिलाने का त्यौहार है।

वरिष्ठ योग शिक्षिका वीना वोहरा ने कहा कि तीज जब आती है तो चारों और हरियाली,उल्लास, उत्साह का वातावरण बन जाता है।उन्होंने कहा कि सावन की हरियाली प्रतिपल यदि हम चाहते हैं तो श्रुति का संदेश सुनो।पढ़ो पढ़ाओ,सुनो सुनाओ,ईश्वरीय वाणी वेद को घर घर पहुंचाओ।

योगी राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रफुल्लित और झूलते झूले, प्राकृतिक सौंदर्य,एक नया जोश जीने के लिए पैदा करते हैं।

गायिका मीनाक्षी अग्रवाल,विभा भारद्वाज,जोली शर्मा,अनुराधा अरोड़ा आदि ने भी तीज पर्व के गीत सुनाकर आनंदित कर दिया।

सावन के गीतों पर महिलाओं के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री योगाचार्य नेतराम,दर्शना मेहता,नुतन वार्ष्णेय,वीना गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज