जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गाज़ियाबाद द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं मिट्टी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम सम्पन्न













धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। जिला प्रशासन एवं जिला  पर्यटन एवं  संस्कृति परिषद गाज़ियाबाद द्वारा दीनदयाल ऑडीटोरियम नेहरू नगर द्वितीय गाज़ियाबाद में स्वतंत्रता दिवस एवं मिट्टी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम के उपलक्ष में जनसंवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथिगणों द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार श्री नरेंद्र कश्यप जी द्वारा पंच प्रण शपथ दिलवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सुशीला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का भावपूर्ण गायन किया गया। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा स्वागत संबोधन एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्व तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का लेखा-जोखा उपस्थित जनमानस से साझा करते हुए 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र कश्यप जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी भूरी सराहना के साथ-साथ प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सभी से संकल्प बंद होने के लिए कहा कि हम प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने शहीदों वीरों और वीरांगना के प्रति नतमस्तक होते हुए प्रधानमंत्री जी के आवाहन को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। माननीय सांसद राज्यसभा डॉ अनिल अग्रवाल जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ जन-जन के प्रति संवेदनशील होना और कार्य के प्रति ईमानदार होने को सच्ची देशभक्ति का नाम दिया। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय शर्विन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण दिए गए गायक कलाकारों कलाकारों में इंडियन आइडियल ख्याति प्राप्त कुमारी आरोही जन्म से ना देख पाने वाली संगीता और गौरव कुमार द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर जनपद में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया इनमें रामवीर तंवर ( पौंड मैन) रजनीश चौधरी मत्स्य पालन श्रीमती विवाह चौहान प्रधानाचार्य जीजीआईसी विजय नगर श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस श्री हरि दत्त शर्मा संस्थापक भातखंडे संगीत महाविद्यालय, श्री राजा बाबू दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी, श्रीमती पूनम शर्मा मंच संचालिका कुमारी आरोही एवं कुमारी संगीता गायक कलाकार को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक जी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएन दीक्षित परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी अ​मरजीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री जयपाल सिंह सागर, अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी, राज्यमंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल व विशाल कश्यप, योगेन्द्र प्रताप​ सिंह जिलासूचना अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments