राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने की प्रशिक्षणार्थियों को स्टडी किट वि​तरित




                                       

गाजियाबाद। राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी,(स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0, द्वारा सी0सी0सी0 संस्था राज इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, नियर पुराना बस स्टैंड, गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से उनके प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के उपरान्त माननीय मंत्री जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्टडी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोंधित करते हुये माननीय मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर साक्षरता एक अनिवार्य योग्यता बनती जा रही है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार की मंशा के अनुरूप पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने की दिशा में प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अनेक विभागों में ऐसी भर्तियां होती है, जिनमें कम्प्यूटर के सी0सी0सी0 तथा ’’ओ0’’ लेवल का सर्टिफिकेट अनिवार्य है ऐसे में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सी0सी0सी0 तथा ’’ओ0’’ लेवल के निःशुल्क प्रशिक्षण की योजना संचालित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मेहनत कर भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। 

निरीक्षण के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पीयूष चन्द्र राय, आर0आई0सी0टी0 संस्था के प्रबन्धक विजय कौशिक एवं संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments