सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न










धनसिंह—समीक्षा न्यूज

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: मुख्य विकास अधिकारी

अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट को पूरी तैयारी के साथ पेश करेंगे: सीडीओ

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास कार्योें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डेसबोर्ड का कार्य शुरू हो गया है जिसमें जनपद गाजियाबाद विकास कार्यों में द्वितीय स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि साईट पर फील्डिंग की प्रॉब्लम है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे त्वरित कार्यवाही कर  ठीक करवाएं। 

 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कन्या विवाह सहायता योजना से सम्बंधित विभाग, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करें। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी और दिव्यांगजन अधिकारी को विशेष रूप से आदेशित करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एनआईसी अधिकारियों के साथ बैठकर पोर्टल में अपने विभाग की सही रिर्पोट को दर्ज कराये।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के विकास कार्य में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी ​व्यक्त की और कहा कि यदि विकास कार्यों में इस प्रकार लापरवाही बरती गयी तो सभी अधिकारियों को लिखित में विकास कार्य ना होने की जवाबदेही देनी होगी। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट को पूरी तैयारी के साथ पेश करेंगे। साथ ही पोर्टल पर भी अपलोड करायेंगे। 

बैठक में कृषि अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग अधिकारी सहित अन्य विभाग के विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments