श्रीमती शालिनी सिंह बनी सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था की राष्ट्रीय प्रवक्ता



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। महिला उत्थान को समर्पित संगठन महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोएडा निवासी वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती शालिनी सिंह को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया,  उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन की मुख्य संरक्षक इंदू गोयल ने कहा कि शालिनी ग्रेटर नोएडा मे पिछले काफी समय से समाज सेवा से जुड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और अब वह संगठन के साथ जुड़कर सक्रिय रूप से महिला उत्थान के लिए काम करना चाहती है। वही शालिनी सिंह ने कहा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उनका सपना रहा है, वह एक ऐसे संगठन से जुड़कर काम करना चाहती थी जो महिला उत्थान को समर्पित हो। महिला उन्नति संस्था से जुड़कर काफी अच्छा महसूस कर रही है। इस अवसर पर संस्थापक डा.राहुल वर्मा, कोऑर्डिनेटर मनोज झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर चौधरीआदि सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज