मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य मालिक ने विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन







धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद के द्वारा विभाजन  विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट परिसर में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य मालिक जी आईएएस द्वारा किया गया। 

जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज,(इंग्राहम इंटर कॉलेज, सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज, शंभूदयाल इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज के साथ साथ अन्य इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र—छात्राओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया। 

प्रदर्शनी में 14 अगस्त 1947 के बाद किस प्रकार विभाजन हुआ के समय और उसके बाद जो घटनाक्रम हुआ उन सभी का चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक से प्रदर्शनी में मौजूद चित्रों को देखा। चित्रों के बारे में उनके अध्यापकों के द्वारा उनको विस्तृत जानकारी दी गई कि किस प्रकार 14 अगस्त 1947 में विभाजन के बाद पूरा देश ने एक विभीषिका झेली। उक्त प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चो को विभाजन की विभीषिका से अवगत कराना था तथा उनको बताना था कि हम ऐसा कोई आचरण न करे जिससे भविष्य में ऐसी कोई नौबत आए। प्रदर्शनी में लगभग 2000 छात्र छात्राओं तथा आम लोगो ने प्रतिभाग किया।  प्रदर्शनी में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास, जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पवन कुमार भाटी, एसआरजी पूनम शर्मा विभिन्न प्रधानाचार्यों एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0 Comments