सहायता समूहों द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का सीडीओ श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया शुभारम्भ








धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

उत्पादों में गुणवत्ता रखना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यक्रम का निरीक्षण, उत्पादों की गुणवत्ता देख हुए प्रसन्न

गाजियाबाद। विकास खण्ड रजापुर परिसर में इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज, टी०बी०आई० फाउण्डेशन के सहयोग से विकास खण्ड रजापुर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता सुधार पैकेजिंग एवं मार्केट लिंक से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, आई०ए०एस० द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत उन्होने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करते हुए आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उत्पादों में गुणवत्ता रखना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। किसी भी लालच में आकर मिलावट कर बाजार में घटिया या मिलावटी उत्पाद नहीं जाना चाहिए। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने जो भरोसा आप पर जताया है उस पर आप सभी लोगों को खरा उतरना है। अच्छी गुणवत्ता के उत्पादो से आपका, प्रदेश का और देश का नाम रोशन होगा।

इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज, टी०बी०आई० फाउण्डेशन के समस्त टीम और उनकी सयोजक प्रोफेसर प्रियंका गुप्ता, श्री राम उदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, श्री हरिओम, खण्ड विकास अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का क्षमता वर्धन और उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर उनके जीवन स्तर सुधार में एक विशेष प्रयास होगा।

Post a Comment

0 Comments