बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक, डीसी, एआरपी की बैठक सम्पन्न
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद श्री ओ पी यादव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक ,डीसी, एआरपी बैठक का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र रजापुर में आयोजित किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी और रजापुर के समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। डीसी ट्रेनिंग अरविंद कुमार,डीसी बालिका कुणाल मुद्गल, डीसी एमडीएम टिंकू कंसल, डीसी ऑपरेशन कायाकल्प विश्वास गौतम, डीसी दिव्यांग राकेश कुमार उपस्थित रहे। डीसी एमडीएम टिंकू कंसल ने एमडीएम की बढ़ी हुई मात्रा और बढ़े हुए मानदेय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में नियत दिन पर दूध और फल हर हाल में वितरित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समस्त विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीसी ट्रेनिंग अरविंद कुमार ने बताया निपुण भारत अभियान और कायाकल्प प्रत्येक अध्यापक को पता होना चाहिए। मिशन प्रेरणा के नवीनतम स्वरूप अर्थात निपुण भारत अभियान का मानक समय पहले ही विभाग द्वारा तय कर दिया गया है अर्थात तय समय सीमा के अंतर्गत सभी विद्यालयों को निपुण बनाना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। डीसी बालिका कुणाल मुद्गल ने समस्त अध्यापकों के अथक प्रयासों की सराहना की और सभी को ससमय अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मीना मंच और बाल संसद के गठन के संबंध में जानकारी साझा की। डीसी ऑपरेशन कायाकल्प विश्वास गौतम ने विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले 19 पैरामीटर के बारे में जानकारी दी और कायाकल्प से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान भी किया। कंपोजिट ग्रांट को कहां और कैसे खर्च करना है और कैसे उसका अभिलेखीकरण करना है इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों को जर्जर घोषित किया जा चुका है उसकी नीलामी प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर करवाएं और उससे प्राप्त धनराशि को खर्च करने का एक प्रस्ताव अपने बीईओ को प्रेषित करें जिससे उस पर डीएम स्तर से अनुमति लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । डीसी राकेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित सभी दिव्यांग बालकों को 200- 2000 रु और बालिकाओं को 600-6000 रु तक विभाग द्वारा दिये जाते हैं अत: ऐसे छात्रों को नामांकित कर उन्हें इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें ।संपर्क फाउंडेशन से जिला कोऑर्डिनेटर सुनील गोस्वामी और शोयब ने भी समस्त प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया और बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक विद्यालय में एक- एक स्मार्ट टीवी डोनेट किया जाएगा, साथ ही एक डिवाइस दी जाएगी जिसमें छात्रों के लिए एससीआरटी से अप्रूव विषय सामग्री से संबंधित वीडियो और ऑडियो होंगे जिनका उद्देश्य छात्रों को निपुण बनाना है। फाउंडेशन द्वारा दी गई इंग्लिश किट और पाठ योजना की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा,मनोज त्यागी, मोहम्मद तारिक और विभा पांडे ने अपने-अपने विद्यालयों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्या को संज्ञान में लेते हुये तुरत निस्तारण का आश्वासन दिया। अंत में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने समस्त स्टाफ के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक अवश्य करें। उनकी समस्या सुनें और उनसे विभागीय जानकारी अवश्य साझा करें। गुरू की महिमा बताते हुए उन्होंने सभी का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन किया गया। एआरपी रश्मि दुबे,रेनू चौहान, पवन कुमार और आरती वर्मा बैठक में शामिल हुए।
Comments
Post a Comment