आरटीआई ​एक्ट के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग समूह के विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला: एडीएम सिटी गम्भीर सिंह




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

आर०टी०ई० अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क दाखिलों हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटित

जनपद में अब तक 3035 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है: बेसिक शिक्षा अधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के अनुरूप अपर जिलाधिकारी नगर एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आर०टी०ई० अधिनियम के तहत निःशुल्क दाखिलों हेतु जनपद में तीन चरण में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 5815 बालक/बालिकाओं को विद्यालय आवंटित किए गये। जनपद में अब तक 3035 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है। पूरे प्रदेश में बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग समूह के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है। जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी नगर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा अधिकतम दाखिले कराये जाने हेतु मुहिम जारी है। 

अपर जिलाधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह ने उन दस स्कूलों के प्रबंधको को अपने कार्यालय में बुलाया, जो आर०टी०ई० अधिनियम के तहत दाखिले नहीं ले रहे है। डी०पी०एस० मेरठ रोड़, डी०पी०एस० लोनी ऐलन हाउस पर स्कूल इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल ने बैठक में प्रतिभाग किया। श्री गंभीर सिंह ने सभी स्कूलों द्वारा किये जा रहे दाखिलों की समीक्षा की। डी०पी०एस० मेरठ रोड़ में 02 बच्चों, डी०पी०एस० इन्दिरापुरम द्वारा 04 बच्चों को, जी०डी०गोयनका स्कूल द्वारा 02 बच्चों को, ऐलन हाऊस द्वारा 08 बच्चों को, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स द्वारा 09 बच्चों को, इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा 08 बच्चों का दाखिला लिया जा चुका है। शेष बच्चों के दाखिले के किये जाने हेतु स्कूलों को अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा निर्देशित किया गया। अमेटी इन्टरनेशनल स्कूल-1 वसुन्धरा के०आर० मंगलम स्कूल वैशाली, सेठ आन्दराम जयपुरिया स्कूल वसुन्धरा बैठक में अनुपस्थित रहें।

जनपद में जिलाधिकारी महोदय और अपर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किये गए प्रयासों से 3035 दाखिले कराये जा चुके है और शेष बच्चों के दाखिले हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में दाखिले करवाने हेतु प्रयासरत है। विद्यालयों द्वारा अधिकतम दाखिले लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल