दुलारी समिति ने बच्चों को तिरंगा पतंग बांटकर मनाया स्वतंत्रता दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। राजेंद्र नगर, सेक्टर-5 में स्थित दुलारी सामाजिक सेवा समिति के कार्यालय पर दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद सभी ने राष्ट्रगान किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बच्चों को तिरंगा पतंग एवं सफेद  सद्धी वितरित की और कहा कि तिरंगा हमारा अभिमान है। हमें आसमान तक इसे पहुंचाना है। बच्चों के लिए उसका माध्यम तिरंगा पतंग है । शुरू से बच्चों के अंदर  देशभक्ति की भावना तथा झंडे के प्रति  मान सम्मान उनके दिल में जागृत करना ही पतंग बांटने का उद्देश्य है। दुलारी समिति में आने वाले छोटे से बच्चे  के शब्दों ने सभी को गदगद कर दिया। उसने तिरंगा पतंग ना लेते हुए कारण बताया कि आज मैं नहा कर नहीं आया हूं इसलिए आप मुझे कोई दूसरी पतंग दे दो। उस समय उसको एक कार्टून पतंग दी गई ।बाद में बच्चा नहा कर आया और अपने पिता के साथ कार्यालय से तिरंगा पतंग ले गया । बच्चों की देश प्रेम की। भावना व तिरंगे के प्रति सम्मान देखते हुए दुलारी समिति को गर्व होता है कि वह बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल रहा है। हमारा देश आगे बढ़ रहा है। 

कार्यक्रम में सभी बच्चों को मिठाई और फल वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, परविंदर सिंह  राहुल शर्मा  सुधा श्रीवास्तव, उषा रानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments