प्रशासन द्वारा शहीद स्थल पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, शहीदों को याद कर किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

युवाओं के राष्ट्र प्रेम की भावना से ही देश 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र हो जायेगा: केन्द्रीय मंत्री जरनल ​विजय कुमार सिंह

नगर निगम गाजियाबाद प्रदेश के स्वच्छ—सुन्दर जिलों में से एक होगा: नगर आयुक्त डॉ.नितीन गौड़

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस, मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शहीद स्थल मनन धाम में जिला प्रशासन, नगर निगम और सिविल डिफेंस के द्वारा शहीदों को याद करते हुए मेरी माटी मेरा देश एवं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

माननीय सांसद जरनल विजय कुमार सिंह केन्द्र राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, माननीय नरेन्द्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री उत्तर पदेश सरकार, श्रीम​ती सुनीता दयाल महापौर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगरायुक्त डॉ.नीतिन गौड़ ने शहीद स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम शहीदों के शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। 

माननीय सांसद जरनल विजय कुमार सिंह केन्द्र राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, माननीय नरेन्द्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री उत्तर पदेश सरकार, श्रीम​ती सुनीता दयाल महापौर द्वारा शहीद स्थल पर ध्वजारोहण किया तदोपरांत वंदे मातरम व राष्ट्रगान गाया गया। भारत माता की जय के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। तदोपरांत माननीय सांसद जी ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ ​दिलाई।

कार्यक्रम में मौजूद सभी शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर, तुलसी के पौधें और मिठाई भेंटकर सम्मानित किया। 

माननीय सांसद जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं सहित हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश के प्रति ईमानदारी, श्रद्धा, राष्ट्र भाव रखते हुए अपने कार्यां को निष्ठा के साथ पूर्ण करेगे। युवाओं के राष्ट्र प्रेम की भावना से ही देश 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र हो जायेगा।

नगर आयुक्त डॉ.नितीन गौड़ ने कहा कि नगर निगम के द्वारा लगातार निगम में विकास कार्य कराये जा रहे है। जल्द ही नगर निगम गाजियाबाद प्रदेश के स्वच्छ—सुन्दर जिलों में से एक होगा, इसके लिए पुरजोर प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम के अंत में 75 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ.नितीन गौड़, तेजेन्द्र पाल त्यागी आरडब्लूए अध्यक्ष, ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, सभी एडीएम, एसडीएम, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी—कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।








Post a Comment

0 Comments