आरटीई के तहत दाखिले ना लेने वाले स्कूलों के खिलाफ की जाये कार्यवाही: श्री असीम अरूण





 महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में माननीय राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री असीम अरूण जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

विद्युत विभाग में लगने वाले सामान की गुणवत्ता शत प्रतिशत सही होनी चाहिए: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल

जनता की समस्याओं का निदान करना ही प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यमंत्री

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में माननीय राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री असीम अरूण जी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग और नारकोटेक्स ड्रग्स सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

माननीय राज्य मंत्री श्री असीम अरूण जी ने आरटीई के तहत जिले में विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के दाखिले के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से अवगत हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जिले में आरटीई के त​हत लगभग सभी बेसिक विद्यालय पंजीकृत हैं जिसमें से 26 विद्यालय ऐसे है जो ना के बराबर या बिल्कुल भी आरटीई के तहत चयनित विद्यार्थियों के दाखिले नहीं ले रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जिनमें से 12 विद्या​लयों के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के आदेश दिये गये हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन छात्रों के अभिभावकों द्वारा आय प्रमाण पत्र दिये गये है कुछ स्कूल उनकी क्रॉस वेरिफिकेशन करते है। माननीय मंत्री जी ने निर्देशित किया कि स्कूल द्वारा सरकारी कागजों की क्रॉस वेरिफिकेशन करवाना गलत है, इस विषय पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह को आदेश दिये कि इस प्रकार का कोई भी मामला आता है तो उन स्कूलों पर कार्यवाही की जाये।

माननीय मंत्री जी ने कहा कि आरटीई के तहत करवाये जाने वाले दाखिलों के छात्रों का ध्यान रखा जाये कि कहीं उनके साथ स्कूल प्रबंधकों या अध्यापकों द्वारा कोई बदसलूकी तो नहीं हो रही है यदि ऐसा पाया जाता है तो उक्त ​स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाये। माननीय मंत्री जी ने आदेश ​दिये कि आरटीई के सम्बंध में आगामी बैठक के दौरान उक्त सभी स्कूलों को सूचित किया जाये कि स्कूल के प्रधानाचार्य, चैयरमैन या सचिव उपस्थित होने अनिवार्य हैं यदि ऐसा नहीे हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 

माननीय सांसद राज्यसभा श्री अनिल अग्रवाल जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यों से अवगत हुए और ​निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा दिये गये बजट को व्यय करते समय यह ध्यान रखा जाये कि व्यय शत प्रतिशत सद्पयोग के लिए हो रहा हो। कार्य में लगने वाले समान की गुणवत्ता की सही से जांच की जाये। यदि इसके लिए बजट कम पड़ता है तो उसे बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किये जायेगे। 

माननीय राज्यमंत्री जी ने उनके पास आई जन शिकायतों के बारे में बताया कि विद्युत विभाग में बैठे एसडीओ और जेई का विद्युत उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार रूखा रहता है जिसे सही करने की आवश्यकता है। उन्होने ईई को आदेश दिये कि आगे से इस प्रकार की कोई भी शिकायते नहीं आनी चाहिए इसके लिए वह सभी डिविजनों के अधिकारियों को सूचित कर दें। साथ ही मंत्री जी ने आदेश दिये कि जिस विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा हो उसकी पूरी जानकारी वहां के विधायक को उपलब्ध करायी जानी चाहिए और जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष को उपलब्ध करायें।

माननीय राज्यमंत्री जी ने नारकोटेक्स ड्रग्स के बारे में आदेश दिये कि इस मामले पर विशेष ध्यान दिया जाये और यदि जरूरत हो तो इसके लिए अलग से कमेटी गठित की जाये। किसी भी परिस्थिति में देश का युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति ड्रग्स की चपेट में नहीं आना चाहिए।

राज्यमंत्री जी द्वारा अंत में कहा गया कि विभाग कोई भी हो जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि उनकी किसी विभाग से सम्बंधित कोई समस्यायें हैं तो उन्हे प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

इस अवसर पर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने नगर निगम द्वारा मुरादनगर में बनाये  कूड़ा डम्पिंग ग्राउड को हटाने के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। निगम द्वारा जिस पर कहा गया कि जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा।

इस समीक्षा बैठक में धौलाना विधायक धर्मेश तौमर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी, सीएमओ भावतोष शंखधर, अपर नगरायुक्त अरूण यादव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अधिकारी एवं भाजपा नेतागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments