मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सांसद जरनल वीके​ सिंह ने की शिरकत











धनसिंह—समीक्षा न्यूज

सांसद जी ने सभी को दिलाई पंच प्रण की शपथ

सांसद जी ने शहीद विनोद यादव मार्ग के नाम से सुठारी गांव की रोड का नामांकन का किया उद्घाटन

गाजियाबाद। माननीय सांसद जरनल वी.के.सिंह राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मुरादनगर विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम सुठारी मुरादनगर ब्लॉक एवं डासना देहात रजापुर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे। माननीय सांसद जी ने कार्यक्रमों में शहीदों के परिवारों को, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और उसके बाद गांव-क्षेत्र की मिट्टी के घड़े में अभियान के तहत एकत्रित किया गया। सांसद जी ने इस अभियान के तहत दोनों कार्यक्रमों में पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि "2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करें। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर वृक्षा रोपण भी किया गया।

ग्राम सुठारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद जी ने शहीद विनोद यादव मार्ग के नाम से सुठारी गांव की रोड का नामांकन का उद्घाटन किया। इसके बाद गांव के शहीदों को नमन करते हुए आगामी 15 अगस्त को उन्हें याद करने के लिए सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments