केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जरनल ​विजय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में बी—पैक्स सदस्यता महाअभियान—2023 का देखा गया सजीव प्रसारण





सहकारिता विभाग के महासदस्यता अभियान 2023 का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारम्भ

जनता के हित में है बी—पैक्स सदस्यता महा अभियान—2023: केन्द्रीय राज्य मंत्री जरनल वी0के0 सिंह

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जरनल ​विजय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित बी—पैक्स सदस्यता महा अभियान—2023 का सजीव प्रसारण देखा गया। माननीय सांसद जी के कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन पर उन्हें गॉड आॅफ आॅनर देते हुए सलामी दी गयी।

उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा आनलाईन एवं आफलाईन महासदस्यता अभियान का विशेष अभियान 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 का शुभारम्भ दिनांक 01.09.2023 को लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के कर कमलों से किया गया, कार्यक्रम के शुभारम्भ पर माननीय सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे०पी०एस० राठौर जी की उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम शुभारम्भ के दौरान जनरल (सेवानिवृत्त) डा०वी०के० सिंह माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री भारत सरकार, डा०(श्रीमती) मंन्जू शिवाच विधायक मोदीनगर क्षेत्र, श्री अजीत पाल त्यागी माननीय विधायक मुरादनगर, श्री नन्दकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, श्री कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद, श्रीमती श्रद्वा अनंग सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गाजियाबाद श्री संदीप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद, सहकारिता विभाग एवं कोआपरेटिव बैंक के अधिकारी / कर्मचारी गण एवं बी-पैक्स सहकारी समितियों के माननीय अध्यक्षगणों की उपस्थिति रहीं। महासदस्यता अभियान 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरान्त महासदस्यता अभियान के अन्तर्गत पैक्स समितियो द्वारा बनाये गये सदस्यों को माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा शेयर प्रमाण पत्र वितरण किये गये। माननीय मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में उपस्थित बी-पैक्स अध्यक्षो एवं कृषक बन्धों को अवगत कराया कि हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सर्वागिण विकास में सहकारिता के महत्व को समझते केन्द्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया तथा मंत्रालय गठन उपरान्त बी- पैक्स (सहकारी समितियों) के सुदृढीकरण की दिशा में विभिन्न कार्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये गये है, जिसे हमारी जनपद की ग्रामीण जनता लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा अपने सम्बोधन में इस महासदस्यता अभियान 2023 में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ आवंटित सदस्यता लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये श्री कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्रामीण स्तर से उपस्थित सभी कृषको एवं माननीय बी पैक्स अध्यक्षो का आभार प्रकट किया गया और महासदस्यता अभियान में अच्छे परिणाम के संबंध में सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। श्रीमती श्रद्वा अनंग सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गाजियाबाद एवं श्री संदीप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद द्वारा अपने संचालन में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा सभी अधिकारियों / कर्मचारियों से सदस्यता महाअभियान 2023 में युद्ध स्तर पर कार्ययोजना के साथ लक्ष्यों को प्राप्ती का अनुरोध किया गया।

कार्यक्रम में ​जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, सीएमओ डॉ.भावतोष शंखधर, जिला परियोजना अधिकारी श्री पी.एन.दीक्षित, नाबार्ड श्री सी.के.गौतम सहित अन्य विभाग अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments