जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित



नियमानुसार, मानवीय संवेदनाओं और जन कल्याण की भावना से कार्य करें अधिकारी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह






*जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 'पोषण रैली' को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*




गाजियाबाद। लोनी तहसील में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। प्रथम शनिवार को मनाये गये इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 55 समस्यायें आयी जिसमें मौके पर 5 समस्याओं का निस्तारण किया गया। कुल समस्याओं में राजस्व विभाग तहसील लोनी—17, ई0ओ0 लोनी—13, पुलिस विभाग—11, विद्युत लोनी—05, पी0डब्लू0डी0—02, जी0डी0ए0—02, बेसिक शिक्षा अधिकारी—02, पी0ओ0 डूडा—01, प्रदूषण विभाग—01, जल निगम—01 शिकायतें आई।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी ने राजस्व विभाग तहसील लोनी की सर्वाधिक 17 शिकायतें आई, उक्त शिकायतों का समाधान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोई भी सम्पत्ति (प्लॉट/मकान/दुकान आदि) खरीदता है तो क्रेता की खरीदारी करने से पूर्व दो—चार बार उस जगह की छानबीन कर लेनी चाहिए ताकि भविष्य में उस सम्पत्ति से सम्बंधित कोई समस्या ना हो जाये। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को आदेश दिये कि जो व्यक्ति सम्पत्ति के मामले में क्रेता से किसी भी प्रकार की धोखेबाजी करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार के मामले ना होने पाये। ट्रोनिका सिटी के पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त अधिकारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण के नोटिस भेजने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये ​कि कुछ जमीनी मामलों में वे मौके पर जाकर जगह का मुआयना करे और निरीक्षण कर पैरवी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी ने ई0ओ0 लोनी से सम्बंधित मामलों में ई0ओ0 लोनी को आदेश दिये कि वह एसडीएम लोनी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अधिकांश मामलों का निस्तारण कर लिया करें। मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बंध में एक मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि मृत्यु कहीं भी हो, परिजनों द्वारा मृतक के कागजात लगाकर नियमानुसार उसके निवास के सम्बंधित विभाग पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। इस अवसर किसान युनियन द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर भी शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0लोनी को त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग सम्बंधित काफी शिकायते प्राप्त हो रही हैं। पुलिस विभाग ज्यादातर मामलों का निस्तारण ​थाना दिवस पर किया करें। उन्होने सभी विभागों से जुडे मामलों में जो मामले द्विपक्षीय हो उसमें वादी और प्रतिवादी दोनों को बुलाया जाये। ताकि आपसी समझौता कराकर या दोनो पक्षों के वादों को सुनकर मामलों का निस्तारण किया जा सके। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी मामले का निस्तारण केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप नियमानुसार, गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी, समयान्तर्गत के साथ ही मानवीय संवेदनाओं एवं जन कल्याण की भावना से करें।

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी महोदय ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के मद्देनजर सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज मै भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मज़बूत करने का वचन देता हूँ। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान में हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुंचाऊंगा/ पहुँचाउंगी सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार साफ़ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूँज उठेगी। इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। सही पोषण देश रोशन। यह मेरी प्रतिज्ञा है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय ने बाल विकास परियोजना लोनी गाजियाबाद की राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।




इस अवसर पर एसडीएम लोनी अरूण दीक्षिण, उप.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0चरण सिंह, तहसीलदार लोनी हरिप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह चाहर, अधिशासी अधिकारी के0के0मिश्रा सहित पुलिस विभाग, पी0डब्लू0डी, पी0ओ0डूडा, नगर पालिका लोनी, विद्युत विभाग, जीडीए, जल निगम, प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल