लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “शिक्षक दिवस” समारोह आयोजित





साहिबाबाद। ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “शिक्षक दिवस” समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वक्ता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद ने किया, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने सर्वपल्ली ड़ा0 राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया तथा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी, सभी उपस्थित साथियों ने ड़ा0 राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, तथा उनके द्वारा देश में शिक्षा के प्रसार-प्रचार में किये गये कार्यों की सराहना की, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति ड़ा0 राधा कृष्णन विलक्षण प्रतिभा के धनी, भारत रत्न के सम्मान से अलंकृत हुए, वे दार्शनिक, सरल, सहज, सादगी की प्रतिमूर्ति विदेश में प्रोफेसर रहे। बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के कुलपति रहे| वह लोकतान्त्रिक व्यवस्था के प्रबल पक्षधर रहे है, समानता, स्वतन्त्रता, न्याय, बंधुता को सर्वोपरि मानते थे, विविधता में एकता, धर्मनिरपेक्षता, व्यक्ति की गरिमा को भारत का प्राण मानते थे, उनका कहना था कि शिक्षा और भारतीय संस्कृति, सभ्यता से ही शोषण और अन्याय की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है, आज भी इस मनीषी के विचार मानव जाति के विकास के लिए प्रासंगिक है, लेकिन वर्तमान में  झूठ, भ्रम, डर और नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है, धर्म जहां नैतिक आचरण रहा है, वहाँ यह पाखण्ड, लूट और धंधा बन गया है, शिक्षा और चिकित्सा पर जी0डी0पी0 का 3% और 1.4% ही खर्च हो रहा है, आठवीं का 25% छात्र दूसरी की किताब नहीं पढ़ पा रहा है, असमानत, गरीब और अमीर की खाईं बढ़ती जा रही, महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है, आज महिला पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, इस शर्मनाक घटना से सरकारों को सबक लेना चाहिए, तभी हम सर्वपल्ली राधा कृष्णन के शिक्षा दिवस को मनाने के अधिकारी हो सकते है, आज विश्व की हम पाँचवीं अर्थव्यवस्था है ढिढोरा पीट रहे है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि विश्व के 142 देशों से प्रति व्यक्ति आय में हम पीछे है, आज की सत्ता भूतकाल और भविष्य की 2047 की बात करती है, लेकिन आजादी के 75 साल बाद वर्तमान में हम कहाँ खड़े है, उसके बारे में जनता को अवगत कराने से डरती है, मणिपुर, नूंह की घटनाएँ सभ्य समाज के लिए कलंक है, मानव, मानव की भीड़ का शिकार हो रहा है, 21वीं सदी की शर्मनाक घटना है, सर्वपल्ली ड़ा0 राधा कृष्णन जी के सपनों का भारत बनाना है तो झूठ से सत्य का, अन्याय से न्याय, नफरत से सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग का मार्ग अपनाना होगा, तभी देश और विश्व में हमारा सम्मान होगा। कार्यक्रम में शिक्षाविद राम दुलार यादव, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, विक्की ठाकुर, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव, अखिलेश शुक्ल, राम करन जायसवाल, जग्मू यादव, प्रेमचंद पटेल, शीतल यादव, रेशमा, हरिकृष्ण, आदर्श मिश्र, नवीन कुमार आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज