राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पवार ने सुनी जनसमस्यायें




गाजियाबाद। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पवार जी का गाजियाबाद आगमन हुआ विजयनगर के गंगाजल गेस्ट हाउस में गाजियाबाद महानगर के आए हुए सभी प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को मान्य उपाध्यक्ष महोदय के सामने समक्ष रखा। इस अवसर पर सर्वाधिक समस्याएं गाजियाबाद नगर निगम तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन की आई है इसी संबंध में मान्य उपाध्यक्ष कल गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें गाजियाबाद जनपद में सफाई कर्मचारियों की दिशा और दशा सफाई कर्मचारी आयोग की योजनाएं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का किस तरह से प्रचार प्रसार हुआ है इसको जानने का काम करेंगे आज के कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ आदि संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं मान्य उपाध्यक्ष के समक्ष रखी गाजियाबाद नगर निगम से जुड़े वाहन चालक संघ नगर निगम के सफाई नायक संघ द्वारा अपनी समस्याओं को मान्य उपाध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा जिसमें गाजियाबाद में बोर्ड प्रस्ताव के अधीन रखें 3000 सफाई कर्मचारियों के विनियमित कारण का मुद्दा मुख्य रूप से रहा साथ ही गाजियाबाद महानगर की जनसंख्या के अनुपात को देखते हुए 5200 सफाई कर्मचारियों की और भारती की मांग भी कर्मचारी नेता भाजपा के कारण नेता श्री प्रदीप चौहान द्वारा मान्य उपाध्यक्ष के समक्ष रखी गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा नेता श्री प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का ज्ञापन भी मान्य उपाध्यक्ष महोदय को दिया जिसमें मान्य उपाध्यक्ष ने वहां उपस्थित अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शुभांगी शुक्ला एसडीएम मोदीनगर जिला समाज कल्याण अधिकारी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता श्री प्रदीप चौहान वाल्मीकि के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री प्रवीण गहलोत वाल्मीकि श्री आजाद वाल्मीकि श्री शक्ति जीनवाल श्री सतीश पर्चा श्री मनोज भारत श्री गौरव वाल्मीकि श्री अजय देसी श्री वीरू श्री अशोक गहलोत श्री नीरज वाल्मीकि श्री शनि वाल्मीकि सफाई नायक संघ के अध्यक्ष श्री पिंकी वाल्मीकि श्री संजय टॉक श्री राजपाल सिंह श्री राकेश पाराशर और बताओ ड्राइवर संघ के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह श्री मनोज काकड़ा आदि कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय उपाध्यक्ष महोदय का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पवार ने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए हैं कि वह सफाई कर्मचारियों की बस्ती में जाकर उनके वेलफेयर से संबंधी जानकारियां उनका मेडिकल चेकअप उनकी मांगों का संपूर्ण ध्यान रखें और सरकारी योजनाओं से उनको अवगत कराने का काम करें इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने माननीय उपाध्यक्ष का जोरदार माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के माध्यम से किया गया था कार्यक्रम गंगाजल गेस्ट हाउस विजयनगर में आयोजित हुआ है।

Post a Comment

0 Comments