उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आयोजित




साहिबाबाद। ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में शामिल सभी भाइयों, बहनों, बेटियों ने भगवान कृष्ण की आरती दीप जला चित्र पर पुष्प अर्पित कर की, बच्चों ने अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भक्तों को आत्म विभोर कर दिया, लोकगीत गायिका भानु श्री ने लोकगीत गाकर श्रीकृष्ण का गुणगान किया, लोकगीत सोहर गाकर सभी का दिल जीत लिया, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव, विशिष्ट अतिथि भानु श्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, समाज सेविका फूलमती यादव भी कार्यक्रम में शामिल रही, कार्यक्रम को राजेन्द्र यादव, हिमांशु चौधरी पार्षद, एस0एस0 प्रसाद, भानु प्रताप, धर्मेन्द्र यादव, यादव महा सभा के अध्यक्ष राम अवतार यादव, कृष्णानन्द यादव, देवेन्द्र यादव, कृष्ण पाल यादव, शीश राम यादव ने भी संबोधित किया, संचालन अजीत यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने सभागार में शामिल सभी भाई, बहनों, बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभ कामना दी तथा कहा कि भगवान कृष्ण का सारा जीवन संघर्ष का इतिहास है, मनीषियों ने कहा है कि युक्ति, ज्ञान, बुद्धि से युक्त भगवान कृष्ण ही ईश्वर हैं, वह जीवन भर अन्याय, अत्याचार, अनाचार, अहंकार के समूलनाश के लिए संघर्ष करते रहे, भगवान कृष्ण का महत्व इस बात से भी है कि सनातन और इस्लाम को मानने वाले कवियों, संतों, महात्माओं ने भगवान के उदात्त गुणों का वर्णन किया है, हर जाति, धर्म के लोग भगवान कृष्ण को आदर के साथ स्मरण करते है, उनके अंदर प्रेम की धारा निर्लिप्त भाव से बहती थी, हमे अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर गौरवान्वित होना चाहिए, हमे राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर संगठित हो संघर्ष करना चाहिए, तभी हम जातिवाद, धार्मिक पखण्ड, मानसिक गुलामी पर विजय प्राप्त कर सकते है।

शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने भक्तों को स्वयं बताया है कि सज्जनों को यातना से मुक्त करने, अन्याय, अत्याचार, शोषण करने वालों का विनाश करने तथा नैतिकता, सत्य, ईमानदारी, को समाज, देश में स्थापित करने के लिए मै समय-समय पर जन्म लेता हूँ, उन्होने कहा है कि धर्म सत्य मार्ग है, न की पखण्ड और झूठ फैला जन भावनाओं का दोहन कर मानसिक गुलाम बनाना, समाज में सद्भाव, भाईचारा, समर्पण, सहयोग और प्रेम, अहंकार और नफरत को मिटाकर हो सकती है, हमारे देश व पूरे विश्व में आज जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, कहीं दही, हांडी फोड़ी जा रही है, कहीं कृष्ण लीला की जा रही है, लेकिन भगवान कृष्ण के उदात्त गुणों का वर्णन करने, अन्याय, शोषण, अनाचार के विरुद्ध किये कार्य का हम प्रचार – प्रसार नहीं करते, महिलाओं के विरुद्ध  आतताईयों को माकूल जबाब भगवान कृष्ण ने ही दिया है, हमे उनके दिव्य गुणों को जन-जन में पहुंचाना चाहिए, जिससे समाज को भगवान के ज्ञान, योग कर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिल सके, सुदामा कृष्ण की मित्रता शदियों से उदाहरण है, हमे भी सभी से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए, तथा भगवान कृष्ण के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में प्रमुख रहे, गणेश, शालू, प्रांजल, ब्यूटी, आराध्या, दिव्या, चिराग, माही, कृष्णा, वासु, आयुष, रेषू, वैष्णवी, रितिक, रिया, जान्हवी, शाल्वी। बच्चों को प्रतीक चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, एस0 एस0 प्रसाद, कृष्णा नन्द यादव, प्रो0 राजेन्द्र यादव, भानु प्रताप, शिव दरस, शिव मुनि, अजीत यादव, देवमन यादव, धर्मेन्द्र, विश्वनाथ यादव, शेष राम यादव, विनोद, राम सगुन यादव, गुड्डू यादव, अवधेश यादव, रामोध यादव, राजपति, राज कुमारी, सीमा, शैलेन्द्र कुमार, वाई0एम0 यादव, गोपाल यादव, कर्नल अर्जुन सिंह यादव, परमानंद यादव, सुरेन्द्र, दीना नाथ यादव, ठाकुर प्रसाद, राजेश यादव, सरिता यादव, अमित, राम प्रवेश यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव आदि।

Post a Comment

0 Comments