जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति, जिलास्तरीय बैंकिंग सुरक्षा समिति, जिलास्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति एवं जिलास्तरीय बैंकिंग शिकायत निवारण समिति की बैठकें हुई संपन्न





साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के साथ विकासपरक योजनाओं को ऋण उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति, जिलास्तरीय बैंकिंग सुरक्षा समिति, जिलास्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति एवं जिलास्तरीय बैंकिंग शिकायत निवारण समिति की बैठकें संपन्न हुई।

जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में मौजूद सभी बैंकों को जिले के विकास योजनाओं में सक्रिय सहभागिता के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शेखर तिवारी के द्वारा बैंक की जून तिमाही 2023 तक की उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी बैंको के द्वारा जून 2023 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि जून तिमाही में जिले की साख जमा अनुपात निर्धारित मानक से कम पाई गई, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जिले की उपलब्धि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में गत वर्ष से अच्छी रही है। साथ में पिछले वर्ष के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि भी अच्छी रही है पर जिन बैंकों द्वारा साख जमा अनुपात 40% से कम हासिल हुई है, उनके ऊपर जिलाधिकारी महोदय ने काफी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही जिन बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 40% से कम थी. जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि जिले में अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए वार्षिक साख योजना, साख जमा अनुपात, सरकार प्रायोजित योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना आदि के साथ ही प्रधानमंत्री की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जिसके तहत पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, जन धन योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि में जिले की उपलब्धि अच्छी हो। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने प्रथम तिमाही से ही लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर अच्छे तरीके से काम करें, जिससे जिले की उपलब्धि बढ़ सके।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा हर स्तर की सुरक्षा समीक्षा, शिकायत निवारण समीक्षा, रुडसेटी एवम् एफ़एलसी द्वारा आयोजित कराये गए ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी समीक्षा की गई। जिले में बेहतर तरीके से काम को करने के लिए सभी बैंक शाखाओं को केसीसी वितरण को और बढ़ाने के साथ साथ प्रधानमंत्री

रोजगार सृजन योजना एवं पशुपालन, माटी कला तथा मत्स्य संबंधी केसीसी लोन करने को भी अधिक से अधिक स्वकृत एवं वितरीत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी जिला समन्वयकों को अपने शाखा की उपलब्धि को तिमाहीवार प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा करने और समय पर अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने बैंकरों को साख जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया साथ ही सभी बैंकों को आगामी तिमाही में ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 60% तक लाने की कार्यनीति बनाने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी महोदय ने मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग एवं पशुपालन विभाग को उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया एवं लंबित ऋण संबंधी आवेदनों को 100% जल्द से जल्द निपटारा करने का भी आदेश दिया। साथ ही अस्वीकृत मामलों में कारण सहित प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को देने का निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित, आयुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री संजय, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एच एस तिवारी के अलावा एलडीओ आरबीआई श्री कौशल कुमार, 14 नाबार्ड के डी डी एम श्री चंचल गौतम एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी यथा जिला पशुपालन पदाधिकारी, आदि शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments