आश्वासन समिति की बैठक के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्रियान्वित बैठक सम्पन्न








*तथ्यो में पूर्ण गुणवत्ता व विवरण के साथ रिपोर्ट कर प्रेषित करें अधिकारी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह*


*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की होने वाली बैठक के सम्बंध में क्रियान्वित बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा होने वाली बैठक में जिन बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी उन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिनमें मुख्य रूप से प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों से विद्युत कर सामान्य दर से लिये जाने, प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम के अन्तर्गत कार्यरत संविदा चालकों को विनियमित कराये जाने, प्रदेश में 01 अप्रैल, 2005 के पूर्व नियुक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जी०पी०एफ० की धनराशि का भुगतान एवं भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने, उत्तर प्रदेश में 2000 बसों के माध्यम से सभी गांवो में बस की सुविधा प्रदान किये जाने, प्रदेश के जेलों में जिला कारागार है, उनमें कितने कैदियों को रखने की क्षमता, प्रदेश में कोरोना वारियर्स की मृत्यु के उपरान्त उनके परिजनों को बीमित धनराशि दिये जाने, प्रदेश की कितनी ग्राम सभायें व मजरे हैं जिनका विधुतीकरण होना अवशेष, प्रदेश के विधुत विभाग में अधीक्षण, अधिशासी, सहायक अवर अभियन्ता के रिक्त पदों को भरे जाने, दिल्ली से बागपत, शामली से गाजियाबाद होते हुए उत्तराखण्ड को मिलाने वाले मार्ग, गाजियाबाद जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विद्यालयगर शिक्षकों के दो के संबंध में, जनपद-गाजियाबाद में बुलन्दशहर रोड पर स्थित सरकारी भूमि को सुन्नी बोर्ड लखनऊ में वक्फ नं0 56 ए0के0, जनपद-मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर में सहायिक माध्यमिक विद्यालयों में सेवानिवृत्त लाभ तथा पेंशन जी०पी०एफ०. ग्रेच्यूटी का भुगतान के संबंध में गहनता के साथ चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, सड़क परिवहन, जिला कारगार, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने—अपने कार्यों गहनता से जांच कर पूर्ण 

गुणवत्ता व विवरण के साथ समायोजित कर रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने अतिथियों के आवागमन के सम्बंध में भी सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में मुख्य रूप से एडीएम एफआर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ श्री भावतोष शंखधर, नगर अधिकारी शुभांगी शुक्ला, परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित सहित सम्बंधित विभागीय गणमान्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज