मतदान करना आपका अधिकार और जिम्मेदारी है: श्री इन्द्र विक्रम सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी लोकसभा चुनाव की जानकारी, मीडिया और प्रिंटिग प्रेस के लिए आचार संहिता के अनुपालन हेतु बताए बिन्दु, मीडिया के माध्यम से की जनता से मतदान हेतु की अपील
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक: 16.03.2024 को दोपहर 03:00 बजे प्रेस वार्ता करते हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा की जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैैं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 16 मार्च 2024 की सांय 07:00 बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है।
आरओ गाजियाबाद
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र संख्या—12 है, जिसका वर्तमान में मै रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी हूं। नामांकन स्थल कक्ष संख्या—102, ग्राउण्ड फ्लोर, कलैक्ट्रेट रहेगा।
निर्वाचन अधिसूचना
गाजियाबाद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की तिथि— 28.03.2024, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम दिनांक— 04.04.2024, नाम निर्देशन की जांच हेतु अन्तिम दिनांक— 05.04.2024, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक— 08.04.2024, मतदान का दिनांक— 26.04.2024, मतगणना की दिनांक— 04.06.2024, दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा— 06.06.2024 की घोषणा हुई है।
लोकसभा सीट 11—12 की विधानसभाएं और एआरओ
गाजियाबाद—12 लोकसभा सीट में विधानसभा सीटें लोनी—53 के एआरओ श्री निखिल चक्रवर्ती एसडीएम, मुरादनगर—54 के एआरओ श्री चन्द्रेश कुमार एएसडीएम, साहिबाबाद—55 के एआरओ श्री अरूण दीक्षित एसडीएम, गाजियाबाद—56 के एआरओ श्री अजय अम्बष्ठ सिटी मजिस्ट्रेट, धौलाना(आंशिक)—58 रहेंगी। जिला गाजियाबाद की मोदीनगर—57 विधानसभा लोकसभा सीट बागपत—11 में है, के एआरओ डॉ.पूजा गुप्ता एसडीएम रहेंगी।
विधानसभा, मतदाता, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल व अधिकारी
लोकसभा सीट गाजियाबाद—12 के लिए लोनी—53 में 517604 कुल मतदाताओं के लिए 146 मतदान केन्द्र व 530 मतदान स्थल जिसमें 03 जोनल मजिस्ट्रेट व 41 सैक्टर मजिस्ट्रेट, मुरादनगर—54 में 460341 कुल मतदाताओं के लिए 153 मतदान केन्द्र व 514 मतदान स्थल जिसमें 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 35 सैक्टर मजिस्ट्रेट साहिबाबाद—55 में 1033314 कुल मतदाताओं के लिए 263 मतदान केन्द्र व 1127 मतदान स्थल जिसमें 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 57 सैक्टर मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद—56 में 469542 कुल मतदाताओं के लिए 119 मतदान केन्द्र व 506 मतदान स्थल जिसमें 04 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सैक्टर मजिस्ट्रेट, धौलाना (आंशिक)—58 में 123368 कुल मतदाताओं के लिए 38 मतदान केन्द्र व 133 मतदान स्थल जिसमें 02 जोनल मजिस्ट्रेट व 10 सैक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। (नोट: धौलाना—58 की पूर्ण विधानसभा में 421430 कुल मतदाताओं के लिए 152 मतदान केन्द्र व 414 मतदान स्थल जिसमें 08 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सैक्टर मजिस्ट्रेट है।), लोकसभा सीट बागपत—11 के लिए मोदीनगर—57 में 334676 कुल मतदाताओं के लिए 122 मतदान केन्द्र व 387 मतदान स्थल जिसमें 04 जोनल मजिस्ट्रेट व 29 सैक्टर मजिस्ट्रेट है। इस प्रकार गाजियाबाद निर्वाचन अधिकारी के देखरेख में 2938845 कुल मतदताओं के लिए 841 मतदान केन्द्र, 3197 मतदेय स्थल जिनमें से क्रिटिकल 439 व वल्नरेबल 71 मतदेय स्थल भी है जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सैक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। बताते चले कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद में कुल 691 मतदान केन्द्र के 3048 मतदेय स्थलों पर कुल 2603411 मतदाता पंजीकृत थे।
बहुमंजिली इमारतों/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में मतदेय स्थल
मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जाने हेतु अवस्थित बहुमंजिली इमारतों/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद विधानसभाओं में 52 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
मतदान पार्टियों की रवानगी व मतगणना क्षेत्र
मतदान पार्टियों की रवानगी दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, टीला शहबाजपुर, लोनी से लोनी—53 के लिए, रामलीा मैदान कविनगर, गाजियाबाद से मुरादनगर—54, मोदीनगर—7 के लिए व केन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर का ग्राउण्ड से साहिबाबाद—55, गाजियाबाद—56, धौलाना 58 के लिए होगी। साथ ही मतगणना सम्बंधित कार्य गाजियाबाद—12 के लिए लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद व मोदीनगर की नवीन मण्डी स्थल, हापुड़ रोड़, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद में व बागपत—11 के लिए धौलाना की नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, गढ़ रोड, हापुड़ में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान के दिन कुल स्थल 3197 के सापेक्ष 1598 स्थलों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी, जिसमें क्रिटिकल एवं वल्नरेबिल मतदेय स्थल सम्मिलित रहेेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम ने सभी मीडियाबंधुओं के माध्यम से जनता से अपील की है कि मतदान जरूर करें, मतदान करना आपका अधिकार ही नहीं अपितु आपकी जिम्मेदारी भी हैं। मतदान के दिन मिले अवकाश को यूं ही व्यर्थ ना करते हुए उसका सद्पयोग करें और मतदान स्वयं भी करें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी करें।
निर्वाचन सम्बंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी
निर्वाचन सम्बंधी कार्यां के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सौरभ भट्ट, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, जीडीए सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखधर, मुख्यकोषाधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बालियान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राहुल पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुधीर कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री मुरारी मोहन पाण्डेय हैं।
Comments
Post a Comment