सतीश सैन ने किया लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य का स्वागत


स्वागत समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शमा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को सम्बोधित करते हुए।


समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। स्वागत समारोह 14 अप्रैल को शहीद नगर जयपाल चौक सतीश सैन जी के आवास पर लोकसभा प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग का आगमन हुआ साथ में रहे यशस्वी लोकप्रिय विधायक व मंत्री सुनील शर्मा जी महामंत्री पप्पू पहलवान जी मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी पार्षद रामनिवास बंसल जी चौधरी उदयवीर जी हरीश शर्मा जी कैलाश यादव जी। संयोजक सतीश सैन जी महामंत्र सिमल शर्मा जी विकास मावी जी प्रमोद सैन जी गुड्डू सैफी जी विपिन पटेल जी अली हसन अंसारी जी शाहिद अली जी जाहिद अल्वी जी सोनू पहलवान जी मोनू राघव जी सौरभ ठाकुर जी देवेंद्र कश्यप जी मेहताब भाई राम नरेश बघेल जी सूरज सैन सन्नी सैन जी अनुज सैन जी रमेश सेन जी सोहेल सेफी जी गुल्लू सरदार जी रवि सरदार जी शकील भाई और भी शहीद नगर  वार्ड 90 व वार्ड 34 के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित भी किये।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल