Monday, 10 June 2024

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर मनाया जश्न

 




सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार सरकार बनने पर मनाया जीत का जशन आतिशबाजी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के बाद लगातार तीसरी बार पहले नेता श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो प्रधानमंत्री बने मतलब देशवासियों ने भाजपा  एनडीए सरकार पर पूर्ण विश्वास जताया यह जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है ये 140 करोड़ देशवासियों की जीत है । इस जीत के मौके पर मौजूद हरीश शर्मा जी सचिन डगर कुलदीप कसाना सरदार सिंह भाटी जी पूर्व पार्षद पवन रेड्डी अशोक भाटी जी जितेंद्र सैन राजकुमार सैन  संयोजक सतीश सैन पार्षद हिमांशु चौधरी पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद कालीचरण पहलवान  कैलाश यादव रामनरेश बघेल मोनू राघव राजू भट्ट चौधरी उदयवीर नरेश देवरानी गुरदास पाल विजेंद्र भड़ाना देवेंद्र कश्यप संतोष गुप्ता और भी अन्य काफी लोग मौजूद रहे । 

निवेदक संयोजक सतीश सैन जय श्रीराम 🪷😂👍

No comments:

Post a Comment