पंजाबी सभा गाजियाबाद रिजस्टर्ड ने लगाई मीठे पानी की छबील: ऋषभ राणा

समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद रजिस्टर्ड द्वारा इंदिरापुरम में छबील की सेवा (मीठे पानी की सेवा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरमीत बख्शी अध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव, गुरमीत सिंह, नीरज अरोड़ा मौजूद रहे।





Comments