Sunday, 7 July 2024

13 जुलाई 2024 को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद श्री कुमार मिताक्षर ने अवगत कराया कि माननीय जनपद न्यायाधीश / अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद श्री अनिल कुमार दशम जी की अध्यक्षता में,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 13-07-2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक दिनांक 06-07-2024 को मीटिंग हाल में आयोजित की गई। सभा में जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार दशम  द्वारा सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत  में  अधिक से अधिक  वादों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी (लोक अदालत )श्री परवेंद्र कुमार शर्मा, अपर जिला जज श्री कुमार मिताक्षर, सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि एसडीएम श्री चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री वीरेंद्र कुमार,लीड बैंक मैनेजर श्री बुधराम, उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment