जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान




गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उ०प्र०, शासन के पत्र द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दिनांक 01-31 जुलाई 2024) एवं दस्तक अभियान (दिनांक 11-31 जुलाई 2024) के संबंध में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ 1 जुलाई 2024 को किया जा चुका है। निर्देशों के क्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विगत वर्ष जिन क्षेत्रों में डेंगू के रोगी अधिकता में पाये गये थे उनको संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए जनजागरूकता के साथ-साथ एन्टी लार्वा स्प्रे, पेयजल की जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ किया गया है। तत्क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर संक्रामक रोग की रोकथाम के बारे में जागरूक कराया गया इसमें मुख्य रूप से सेन्ट थॉमस स्कूल इन्दिरापुरम में स्कूली, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आर०डब्लू०ए / ए०ओ०ए० एवं स्थानीय पार्षद को भी सम्मिलित करते हुए डेंगू से रोकथाम एवं बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय इकला, डासना, प्राथमिक पाठशाला बजरिया, होली पब्लिक स्कूल नेहरूनगर, न्यू राइज एकाडेमी, प्राथमिक विद्यालय कुशलिया डासना, प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर मुरादनगर, आर०एम० पब्लिक स्कूल राहुल गार्डन लोनी, संप्रंग पब्लिक स्कूल राहुल गार्डन लोनी, श्री श्री विद्या मन्दिर स्कूल शक्ति खण्ड 4 इन्दिरापुरम में भी संवेदीकरण गोष्ठी आयोजित करते हुए वहां के छात्रा-छात्राओं एवं स्टाफ को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त प्रातः पी०ए०सी० 47वीं बटालियन गोविन्दपुरम गाजियाबाद में संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रैली, पोस्टर मेकिंग, संगोष्ठी, वाद-विवाद जैसी गतिविधियों के माध्यम से लगभग 5000 बच्चों को प्रतिभाग कराते हुए संवेदीकरण किया जा चुका है। जिसमें स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया जिनका डेंगू से बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इन दोनों क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का स्प्रे एवं सफाई कार्यक्रम सम्पादित कराया गया एवं पेयजल परीक्षण हेतु पानी के नमूने लिये गये। 

इस सुअवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलान्स अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं मलेरिया यूनिट की टीम ने प्रतिभाग किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल