जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' सम्पन्न

 




गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' मनाया गया।

सदर तहसील में एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान सदर तहसील में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक 17 शिकायतें पुलिस विभाग व 13 राजस्व विभाग की थी। वहीं मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल व एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 64 शिकायतें आई जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण हुआ। लोनी तहसील में एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्रा व एसडीएम श्री निखिल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 60 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया, जिसमें सर्वाधिक शिकायतें नगर पालिका की 21 व पुलिस/राजस्व विभाग की 13—13 शिकायतें थी।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल