हम सभी ने ठाना है, गाजियाबाद को तिरंगामय बनाना है: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल
स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव करना है उजागर: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर होगे भव्य कार्यक्रम आयोजित: मुख्य विकास अधिकारी
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम/समारोह आयोजित करने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनपद स्तरीय समितियां बनाई गई है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, पुलिस आयुक्त द्वारा नामित पुलिस उपायुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष, जिला पंचायती राज अधिकारी सदस्य सचिव एवं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नामित प्रतिनिधि, नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी/नगर पालिका/नगर पंचायत, मुख्य कार्यपालक अधिकारी छावनी परिषद, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी, उपनिदेशक पर्यटन/क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी/पर्यटक अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी (एकीकृत बाल विकास योजना), जिला युवा कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्राचार्य आई०टी०आई०, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समन्वयक नागरिक सुरक्षा संगठन, एन०सी०सी० के अधिकारी/एन०एस०एस० के समन्वयक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित उद्योग मण्डलों/व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि सदस्य हैं।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा अवगत कराया गया कि हर घर तिरंगा यात्रा हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी, सार्वजनिक के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना पर विभागों को 8,53,050 राष्ट्रीय ध्वज वितरण करने व लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ महोदय ने बताया कि प्रस्तुत रिपोर्ट में द्वारा झण्डा निर्माण स्थल, विक्रय स्थल, झण्डा वितरण, बिक्री, उपलब्धता केन्द्र आदि की जानकारी भी उपस्थित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिये गये लक्ष्य से अधिक करने की कोशिश करें, यह आपके सम्मान व देश के प्रति अपनी भावनाओं को उजागार करने का समय है। हमारा जनपदवासियों से आग्रह है कि पूर्व के वर्ष में लगाए गये झण्डे आपके घरों/प्रतिष्ठानों में सुरक्षित रखें होगे। अत: उन्हें भी साफ/स्वच्छ कर अपने घरों/प्रतिष्ठानों पर फहरायें। इसके साथ ही 13 से 15 अगस्त तक सभी विभागों को साफ, स्वच्छ, प्रकाशमान करते हुए उक्त तिथियों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएं। श्री अभिनव गोपाल ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि झण्डा सहिता के अनुसार ही झण्डा फहराया जाए। इसके साथ ही सेल्फी/रील्स/वीडियो/झण्ड़े के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट https://harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि झण्डे का आकार 3:2 आयताकार होना चाहिए और झण्डा हाथ से कता हुआ कपड़ा, मशीन से बना हुआ कपड़ा, सूती, पॉलीस्टर, ऊनी, सिल्क आदि का हो सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें अपनी देश भक्ति की भावना का जागृत करते हुए पूर्व के वर्षां से भी अधिक जनपद में तिरंगे फहराने है, हमसब ने ठाना है, जनपद को तिरंगामय बनाना है और प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर कराना है, हम सभी को इस लक्ष्य के साथ कार्य करना है। कहा कि सभी विभाग जल्द अपनी कार्य योजना की रिर्पोट मेरे कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
काकोरी ट्रेन एक्शन (09 अगस्त 1925) की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह को 09 अगस्त 2024 को आयोजन के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में क्रियान्वयन बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों/अध्यक्षों/प्रतिनिधियों में लोगो डिजाइन—सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, डाक आवरण—संस्कृति निदेशालय, काकोरी गाथा—संस्कृति निदेशालय/ माध्यमिक शिक्षा विभाग/ बेसिक शिक्षा विभाग, काकोरी लिटरेचर फेस्टिवल—संस्कृति निदेशालय/ उच्च शिक्षा विभाग, वृक्षारोपण—वन विभाग, स्वातंत्र्य:कला रग:— उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी/ शिक्षा विभाग, स्वातंत्र्य: नाट्य रंग:—भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, अभिलेख प्रदर्शनी— उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार लखनऊ, सांस्कृतिक गतिविधियां— संस्कृत निदेशालय, सम्मान समारोह—सम्बंधित जिला प्रशासन, प्रचार—प्रसार—सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को दायित्व सौंपे गए। कहा कि समस्त जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के छायाचित्र एव विवरण संस्कृत विभाग के पोर्टल https://culturalevents.in/ पर प्रेषित किये जायेगे। सभी विभाग अपनी—अपनी कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेंगे।
Comments
Post a Comment