सांसद राज्य सभा श्री जयन्त चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, खेल सामग्री हेतु 9 लाख 81 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान




गाजियाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण स्टेडियम पतला में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना 2024-25 के अन्तर्गत माननीय सांसद राज्य सभा श्री जयन्त चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपनी निधि से अंकन 9 लाख 81 हजार रू० की धनराशि स्वीकृत कर जिला ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के माध्यम से स्टेडियम में प्रतिदिन अभियास करने वाले खिलाडियों के विकास के लिए कुश्ती मैट, कबड्डी मैट, वांलीबाल नैट एवं वांलीबाल गेंद आदि खेल सामग्री स्थानीय खिलाडियों को सौपी गई। इस मौके पर स्थानीय कबड्‌डी टीम पतला और दिढार का मैच कराया गया जिसमें दिढार की टीम विजेता व पतला की टीम उपविजेता रही। इस मौके पर मा० सांसद श्री राजकुमार सांगवान मा० विधायक मोदीनगर श्रीमती डा० मन्जू सिवाच, चेयर मैन नगर पंचायत पतला श्रीमती रीता चौधरी, श्री महीपाल सिहं, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद, प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद, इंजी. आलोक कुमार, श्रीवास्तव, ग्रामीण अभियन्तण विभाग गाजियाबाद, श्री सौरभ कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक गाजियाबाद, श्री सर्वेश सिहं, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, भोजपुर श्री देवेन्द्र कुमार, श्री राहुल चौधरी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा कार्यक्रम में आयोजित कराये गये कबड्डी मैच के निर्णायक श्री राजकुमार, नेहवाल एवं श्री मनवीर चौधरी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी  जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा नोट जारी कर दी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज