गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक आहूत
अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए, कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायें: अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान निर्देशित किया गय कि शासनोदश के अनुसार गांधी जयंती पर कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर कार्यांलयों पर गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित होंगे, गांधी जी के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। नगर निगम द्वारा मलिन बस्तियों सहित अन्य सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग को आदेशित किया जायेगा सभी विद्यालयों में गांधी जयंती पर चित्रकला, वाद—विवाद, निबंध सहित अन्य प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग एवं संस्थाओं द्वारा अस्पतालों और आश्रमों में फल व पुष्पाहार वितरित किये जायेंगे। गांधी जयंती पर जनपद में विभिन्न जगहों पर लगी महापुरूषों की मूर्तियों की साफ—सफाई सहित माल्यापर्ण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रेड क्रास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जायेगा। वानिकी विभाग द्वारा वृक्षा रोपण किया जायेगा। इसके साथ क्रीडा विभाग द्वारा विविभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। जेल निरीक्षक द्वारा जेल में फलहार सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। आबकारी विभाग को गांधी जयंती पर ड्राई डे रखने के आदेश है। कार्यक्रमों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों को जिओ जारी हो गए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर सभी कार्यक्रम एवं समय सारणी लगभग पूर्व की भांति ही है, अत: सभी विभाग अपने—अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। गांधी जयंती पर होने वालें कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त श्री अरूण कुमार यादव, एडीएम न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी, एमसीएमओ स्वास्थ्य विभाग, उप क्रीडा अधिकारी, पुलिस अधिकारी, वन विभाग, जेल अधिकारी, खाद्य एवं औषधि विभाग, राजस्व, पर्यटन, जीडीए, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment