कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए योजना की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करें: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन की बैठक आहुत
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हेतु और वर्ष-2024-25 अन्तर्गत वार्षित लक्ष्यों के कियान्वयन हेतु श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला औद्यानिक मिशन समिति एवं श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी / उपाध्यक्ष जिला औद्यानिक मिशन समिति की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन की बैठक आहुत हुई।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद निधि सिंह द्वारा जनपद में वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यक्रमों बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद द्वारा बैठक में उपस्थिति कृषक प्रतिनिधियों से विभाग द्वारा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी कृषकों द्वारा बीज पौध आपूर्ति के सम्बन्ध में बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा वर्ष-2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में समिति को अवगत कराया। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा जनपद में संचालित हाईटेक नर्सरी के बारे में भी विचार विमर्श किया और जिला उद्यान अधिकारी को कृषकों के हित में योजना की गाईड लाईन के अनुसार लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद द्वारा वर्ष-2024-25 में कराये जाने वाले मिशन योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया गया। अन्त में समिति द्वारा कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक का संचालन जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद निधि सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद श्रीमती पुष्पांजलि, जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद श्री अमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला नाबार्ड गाजियाबाद श्रीमती अल्का, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि डॉ० प्रमोद कुमार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी कृषक प्रतिनिधि और उद्यान विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment