अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत
अधिवक्ताओं के कार्यों में काफी सुधार, अभी और सुधार की आवश्यकता: श्री रणविजय सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि सत्र न्यायालय में गम्भीर अपराधों के 47 मामले निर्णनीत हुए, जिसमें से 25 मामलों में सजा हुई एवं 22 मामलों में बरी हुए। उक्त 22 मामलों में 09 मामलों में गवाह द्वारा मिथ्या साक्ष्य/ झूठी गवाही देने के कारण बरी हुए, उक्त गवाहों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सजा होने वाले 25 मामलों में से हत्या के 02 मामलों में आजीवन कारावास, पोस्को के 02 मामलों में 20—20 साल की सजा, गम्भीर अपराधों के 05 मामलों में 10—10 साल की सजा एवं अन्य मामलों में सजा व जुर्माना हुआ।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा अपने कार्यों में काफी सुधार किया गया है, उनके कार्यों में अभी और भी सुधार की आवश्यकता है। अभियोजन कार्यों की समीक्षा इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार की कमी की वजह से अपराधी छुटना नहीं चाहिए और निर्दोषों को सजा नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक में रखे गये सभी बिन्दुओं पर विस्तृत से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी श्री सच्चिदानंद, जेडी श्री एमएम पान्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment