स्वच्छकारों की सुरक्षा में ना हो कोई चूक: श्री रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
स्वच्छकारों को मिले सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ: श्री रविन्द्र प्रधान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन
गाजियाबाद। महात्मा गाँधी सभागार कलैक्ट्रेट में श्री रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रत्येक नगर निगम एवं निकायों में सीवर मृत्यु के मामले में एम०एस०अधिनियम 2013 लागू होने के बाद से नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर, नगर पंचायत डासना, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत फरीदनगर के अभियोजन का विवरण लिया गया।
माननीय श्री रविन्द्र प्रधान ने बैठक के दौरान कार्य के दौरान स्वच्छकारों की सुरक्षा, कार्य के दौरान स्वच्छकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को दिये जाने वाले सहायता धनराशि, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य के तहत आवास, स्वास्थ्य सुविधाऐं, सामूदायिक केन्द्र, बारात घर, वेतन की स्थिति, उनकी बस्तियों में सफाई व्यवस्था सहित अन्य की विस्तार से जानकारी ली।
माननीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया गया कि सभी स्वच्छकारों को समय से वेतन दिया जा रहा है जो कि आने वाले समय में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार जीओ जारी होने पर बढ़ाया जायेगा। हर दूसरे—तीसरे माह में समयानुसार उनका स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इसके साथ ही सभी स्वच्छकारों के बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ ही उनके लिए शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र बनाया गया है, मोदीनगर में भी जल्द ही एक सामूदायिक केन्द्र बनाया जायेगा। कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबन्ध किया जाता है और उन्हें सुरक्षा कवच के साथ ही सीवर टैंक में भेजा जाता है।
माननीय श्री रविन्द्र प्रधान ने कहा कि स्वच्छकारों की सुरक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की चूक के लिए सम्बंधित अधिकारी को दण्डित करने का प्रावधान है, इसलिए किसी भी प्रकार से स्वच्छकारों की सुरक्षा में शिथिलता ना बरती जाएं।
बैठक में सुश्री स्वीटी, श्री सुधीर चौधरी, श्री सतपाल सिंह, श्री प्रदीप चौहान, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, डीआईओएस श्री धमेन्द्र, बीएसए श्री ओपी यादव, उपायुक्त श्रम श्री अनुराग, एलडीएम श्री बुद्धराम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, ईओ मोदीनगर श्री एन.एम.मोहन, ईओ लोनी श्री के.के.मिश्रा सहित सभी निकाओं के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment