केनरा बैंक द्वारा भोजपुर ब्लॉक के तीन विद्यालयों में हुआ बैग वितरण




भोजपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटजन, आदर्श प्राथमिक विद्यालय भटजन एवं संविलियन विद्यालय मुरादाबाद के डेढ़ सौ छात्रों को केनरा बैंक शाखा तलहटा के बैंक मैनेजर रवि शंकर एवं अरुण कुमार द्वारा पुस्तक रखने हेतु बैग का वितरण  किया गया। मैनेजर रवि शंकर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छता, खेलो और अधिगम उपलब्धि में बच्चों के बेहतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बैंक द्वारा भविष्य में भी छात्रों की विभिन्न प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया। नया बैग प्राप्त करके बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान श्री चंद, प्रधानाध्यापक अमित शर्मा, अमित चौधरी, तनुजा कक्कड़, एसआरजी देवांकुर, शिक्षक अभिजीत कुमार चौबे, प्रीति सिंह, अरविंद शर्मा, पूजा गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल