बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित





गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके पूर्व विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 86 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई।प्रथम चरण के अंतर्गत सभी छात्रों को 25 अंकों का एक प्रश्न पत्र दिया गया जिसमें सामान्य ज्ञान और विज्ञान के प्रश्न संकलित किए गए थे। सेकंड राउंड के लिए सबसे ऊपर प्राप्तांको वाले 25 छात्र चयनित किए गए । 5- 5 छात्रों के ग्रुप बनाकर उनकी मौखिक परीक्षा ली गई और उसमें विजेता 10 छात्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी महोदया कविता चौहान द्वारा पेंसिल बॉक्स ,बैग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । टॉप फाइव छात्रों को बैग, प्रमाण पत्र, पेंसिल बॉक्स के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं मॉडल बनाने के लिए रुपए 3000 प्रत्येक विद्यालय के एसएमसी खाते में ट्रांसफर किए गए । यह चयनित पांच छात्र जिला स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे । बच्चों के साथ आए सभी अध्यापकों और समस्त प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक व्यवस्था बनाने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर के रविंद्र कुमार को प्रमाण पत्र और उपहार देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया ‌ । एसआरजी पूनम शर्मा और रजापुर एआरपी टीम पूरे आयोजन में उपस्थित रहे। बीएसए महोदय द्वारा सभी चयनित छात्रों को अग्रिम शुभकामनाओं के प्रतियोगिता का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल