Tuesday, 5 November 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ई.वी.एम. मशीनों की कमीशिनिंग के कार्य का निरीक्षण

 












गाजियाबाद। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह एवं  सिटी मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आॅफिसर डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में ई.वी.एम. एवं वी.वी.पेट वेयर हाउस, कलेक्ट्रेट परिसर, गाजियाबाद में ई.वी.एम. मशनी की कमीशिनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मशीनों के कमीशिनिंग कार्य की गुणवत्ता एवं सूक्ष्मता से जांच कराई गयी, उन्होने कुछ मशीनों की कमीशिनिंग प्रक्रिया को अपने सम्मुख पूर्ण कराया और सभी निर्वाचन कार्मिकों एवं जांचकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर ई.वी.एम. मशीन की सूक्ष्मता से जांच करने के उपरान्त जब पूर्णतय निश्चिंत हो जांए कि मशीन शत—प्रतिशत ठीक है तभी उसे मतदान दिवस हेतु स्वीकृत किया जाएं। उन्होने सभी निर्वाचन कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण जानकारी के साथ सावधानी से मशीनों की जांच करें। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी खराब नहीं मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री रवि, एसीओ श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment