28 जनवरी 2025 को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव (एडवोकेट) व पार्षद पति फिरशाद चौधरी ने गरिमा गार्डन से सिकंदर पुर गाँव को जाने वाली रोड सिकंदर पुर रोड का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इन्टर लॉकिंग सड़क पार्षद निधि लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी। एम0 के0 चौधरी के मकान से हिटलर के मकान तक के निवासी इस निर्माण से लाभान्वित होंगे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल शामिल रहे, पार्षद तवस्सुम जहाँ, डा0 मुशीर चौधरी, चौधरी फौजुद्दीन, चौधरी तैमूर, चौधरी तराबुद्दीन, मोईन गईंन, चौधरी अली हसन, शिव शंकर, प्रह्लाद शर्मा, रवि किशन, इब्राहिम चौधरी, गुलशेर चौधरी, लुकमान चौधरी, माजिद ठाकरान, फुरकान चौधरी, जितेन्द्र प्रसाद, मोहित यादव, कुलविंदर शर्मा, शाहिद नम्बरदार, आकिल सैफी, शाहरुख चौधरी, वकील चौधरी, वाजिद चौधरी आदि।
Comments
Post a Comment