रोहताश नगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन के पन्ना प्रमुख सम्मेलन मे कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने भरा जोश : प्रतीक माथुर
सोशल मीडिया संयोजक गाजियाबाद प्रतीक माथुर दिल्ली चुनाव मे वार्ड 64 रोहताश नगर विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन द्वारा आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सहभागिता की । पन्ना प्रमुख सम्मेलन मे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रह कर जीत का मंत्र दिया और दिल्ली मे भाजपा सरकार को पुनः स्थापित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी का आधार स्तंभ है। कार्यकर्ताओं के दम पर ही 2014 से भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा शुरू हुई। दिल्ली में न हवा साफ है, न पानी साफ है, न सड़कें साफ़ हैं और न यमुना जी साफ़ हैं। 10 सालों मे केजरीवाल ने सिर्फ़ झूठ ही बोला है और इसीलिए इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी ही साफ होने जा रही है। रोहताश नगर की जनता ने एक बार फिर से जितेंद्र महाजन को विधायक बनाने का निर्णय ले लिया है । भाजपा कार्यकर्ता अपने आपको पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रतिनिधि मानकर कर अपने अपने पन्ने के मतदाताओं से सीधा जुड़ाव रखें ।कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जो बूथ स्तर पर मजबूत है।भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन ने कहा भाजपा के नेतृत्व मे विकास की गति तेज होगी और दिल्लीवासियों का जीवन बेहतर बनेगा और इस सम्मेलन मे कार्यकर्ताओं का उत्साह और विश्वास ये साबित करता है कि आगामी 5 फरवरी को रोहताश नगर में कमल खिलने जा रहा है । इस आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण पार्षद गण मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मोर्चा भाजपा कार्यकर्ता निवासी उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment